Dilwale Dulhania Le Jayenge
रोमांटिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में सलमान खान को राज मल्होत्रा के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था. मेकर्स ने पहले सलमान को और फिर सैफ अली खान को ये रोल दिया था, लेकिन दोनों ने इसे करने से मना कर दिया. जिसके बाद शाहरुख खान की झोली में ये फिल्म आई और सुपरहिट गई. इस फिल्म ने किंग खान को सबसे रोमांटिक हीरो के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करवा दिया.
Chak De India
फिल्म चक दे इंडिया में शाहरुख खान ने मुख्य रोल निभाया था. इस फिल्म के लिए सबसे पहले मेकर्स ने सलमान खान को अप्रोच किया था. सलमान ने इसे करने से मना कर दिया, क्योंकि उस समय उनकी कमर्शियल और कॉमेडी फिल्में रिलीज हो रही है. बाद में शाहरुख को ये फिल्म मिल गई और ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
Ghajini
सुपरहिट फिल्म गजनी के लिए भी मेकर्स की पहली पसंद सलमान खान थे. सलमान को फिल्म ऑफर हुई और उन्हें कहानी भी पसंद आई, लेकिन भाईजान ने उसे करने से मना कर दिया. इसके बाद ये रोल आमिर खान को मिल गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी.
Kal Ho Naa Ho
फिल्म कल हो ना हो सुपरहिट मूवी है. इसमें सैफ अली खान के रोल रोहित के लिए सलमान खान को अप्रोच किया गया, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान, किंग खान के साथ सेकेंडरी रोल लेने से हिचकिचा रहे थे.
Baazigar
फिल्म बाजीगर के लिए सलमान खान को अप्रोच किया गया था, लेकिन इसे करने से भाईजान ने मना कर दिया. जिसके बाद फिल्म किंग खान की झोली में जा गिरी. ये एक हिट फिल्म थी.
Talaash
फिल्म तलाश एक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसमें आमिर खान और रानी मुखर्जी ने मुख्य रोल निभाया था. फिल्म में आमिर ने पुलिस अधिकारी सुरजन सिंह शेखावत का रोल निभाने के लिए ऑफर किया गया था, उन्होंने मना कर दिया. ये फिल्म फिर आमिर को मिल गई.
Josh
फिल्म जोश में मैक्स के किरदार के लिए सलमान खान को मेकर्स ने ऑफर दिया, लेकिन भाईजान ने ऑफर स्वीकार नहीं किया. बाद में ये रोल शाहरुख खान को मिल गई. मूवी में ऐश्वर्या राय थी. कहा जाता है कि उस समय सलमान और एक्ट्रेस एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. ऐसे में सलमान फिल्म में उनके भाई का रोल नहीं निभाना चाहते थे.
यहां पढ़ें- Laughter Chefs 2: निया शर्मा के बाद अब टीवी की इस हसीना की शो में हुई एंट्री, मन्नारा चोपड़ा ने कहा अलविदा