Sikandar Box Office Collection Day 33: सलमान खान की ‘सिकंदर’ हिट हुई या फ्लॉप? जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
Sikandar Box Office Collection Day 33: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर 'सिकंदर' ने 26 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी. लेकिन धीरे-धीरे यह आंकड़े लाखों में सिमट गए. ऐसे में आइए अबतक के टोटल कलेक्शन पर नजर डालते हैं.
By Sheetal Choubey | May 13, 2025 2:39 PM
Sikandar Box Office Collection Day 33: एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित एक्शन-फैमिली ड्रामा ‘सिकंदर’ का खेल बॉक्स ऑफिस पर खत्म हो गया है. फिल्म की रिलीज से पहले सलमान खान स्टारर इस फिल्म का खूब हाइप था, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म 100 करोड़ में ही दम तोड़ गई. सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी जैसे स्टार्स भी इसका हिस्सा हैं. ऐसे में सिकंदर ने टोटल कितनी कमाई की है, आइए जान लेते हैं.
सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 33
30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज हुई ‘सिकंदर’ ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. इस शानदार शुरुआत को देखते हुए मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म कम से कम 150-200 करोड़ आसानी से कमा लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिल्म ने रिलीज के 33वें दिन Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 0.01 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 110.36 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.