Salman Khan के हाथ लगी एक और फिल्म, साउथ के इस डायरेक्टर संग बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धमाल

Salman Khan: फिल्म सिकंदर के फ्लॉप होने के बाद सलमान खान ने अपूर्व लाखिया की फिल्म को साइन किया है. यह फिल्म 2020 की गलवान घाटी संघर्ष पर बनाई गई है. इसके बाद अब सलमान खान ने साउथ के डायरेक्टर के साथ हाथ मिला लिया है, जिसमें वह एक एक्शन मूवी में नजर आएंगे.

By Shreya Sharma | June 2, 2025 10:35 AM
an image

Salman Khan: कई सालों बाद सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में थी. 200 करोड़ी इस फिल्म को लेकर सभी बहुत ही एक्साइटेड थे, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई और फ्लॉप हो गई. सलमान खान की कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही है. लेकिन सलमान ने सिकंदर के फ्लॉप होने के बाद अपूर्व लाखिया के फिल्म के साथ कोलेबोरेट किया है. इसी बीच एक खबर आ रही है कि सलमान खान साउथ के डायरेक्टर के साथ फिल्म की प्लानिंग कर रहे है. 

एक्शन थ्रिलर फिल्म में आयेंगे नजर 

आपको बता दें, डायरेक्टर अपूर्व लाखिया की फिल्म में 2020 की गलवान घाटी संघर्ष की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें सलमान कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू के किरदार में होंगे. इसके बाद सलमान साउथ डायरेक्टर महेश नारायण के साथ एक फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे है. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी. महेश नारायण साउथ के सबसे मशहूर डायरेक्टर में से एक है, जिन्होंने ‘टेक ऑफ’ और ‘सी यू सून’ जैसी फिल्में बनाई है. उनकी फिल्मों को दर्शकों ने बहुत सराहा था. पिपिंगमून की रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान ने मुंबई में डायरेक्टर से मुलाकात की है. 

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

डायरेक्टर से मिलने के बाद सलमान को फिल्म का आइडिया पसंद आया है और वह इसके लिए इंटरेस्टेड भी है. जल्द ही फिल्म के डायरेक्टर इसकी स्क्रिप्ट सलमान खान को सुनाने वाले है. यह फिल्म डायरेक्टर महेश नारायण की पहली बॉलीवुड फिल्म होने वाली है, जिसे सलमान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री और बहनोई अतुल अग्निहोत्री साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. इसके अलावा कई रिपोर्ट्स के अनुसार, अपूर्व लाखिया की फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होगी और 2026 में यह रिलीज हो सकती है. इस फिल्म का काम खत्म होने के बाद ही सलमान खान, महेश नारायण की फिल्म का काम शुरू करेंगे. 

ये भी पढ़ें: New Web Series: नेटफ्लिक्स की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज के नए सीजन का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें: Suspense Thriller Movie: दिमाग की नसें हिल जाएंगी, जब ओटीटी पर देखेंगे ये मर्डर मिस्ट्री और खतरनाक फिल्म

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version