Sanam Teri Kasam 2 में सलमान खान की एंट्री पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर डायरेक्टर के विश लिस्ट में…
Sanam Teri Kasam 2: फिल्म सनम तेरी कसम दोबारा रिलीज हो गई है. फिल्म को हाल ही में अमिताभ बच्चन ने सपोर्ट किया था. फिल्म कमाई भी तगड़ी कर रही है. अब मेकर्स से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि सलमान खान सनम तेरी कसम 2 में होंगे.
By Divya Keshri | February 17, 2025 9:10 AM
Sanam Teri Kasam 2: हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम की चमक समय के साथ फीकी नहीं पड़ी, बल्कि इसकी साइन और भी ज्यादा बढ़ गई. भले ही साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन कुछ सालों में इसकी कहानी दर्शकों के दिलों में बस गई. उसके बाद जब मेकर्स ने फिल्म को 7 फरवरी को री-रिलीज किया तो, दर्शकों ने मेकर्स को निराश नहीं किया. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ लग गई. फिल्म को खूब सारा प्यार लोगों से मिल रहा. पुराने फैंस ने मूवी के जरिए अपनी यादें ताजा की तो नये दर्शकों ने भी कहानी को सराहा. फिल्म डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें कोई पूछ नहीं रहा था, तब सलमान खान ने उनका साथ दिया था.
सनम तेरी कसम के डायरेक्टर्स ने सलमान खान को लेकर कही ये बात
राधिका राव और विनय सप्रू ने ईटाइम्स से बातचीत में सलमान खान से जुड़ा एक किस्सा बताया. विनय ने बताया कि, हम अपने साथ स्क्रिप्ट और गाने लेकर चलते थे. एक दिन हम गैलेक्सी अपॉर्टमेंट किसी से मिलने गए. सलमान खान ने हमें वहां देखा और पूछा, आप दोनों यहां क्या कर रहे. हमने बताया कि हम नैरेशन सुनाने आए है. उन्होंने हमें अंदर बुलाया और हमें बधाई देते हुए कहा कि मैं आपकी ये फिल्म कर रहा हूं. मैंने तुम्हारा काम नहीं देखा, लेकिन मैं तुम्हारी फिल्म कर रहा हूं. अब मुझे स्किप्ट सुनाओ. इस तरह किस्मत ने आम इंसान और सुपरस्टार को एक साथ मिलाया. बता दें कि एक्टर ने उनकी फिल्म लकी में काम किया था.
सनम तेरी कसम पार्ट 2 में होंगे सलमान खान?
राधिका राव ने बताया कि जब वह मुश्किल वक्त से गुजर रहे थे तब सलमान खान ने उनका साथ दिया. विनय ने बताया कि, एक इंटरव्यू लेने वाले ने हमसे पूछा कि सलमान खान सनम तेरी कसम पार्ट 2 में होंगे. सलमान हर डायरेक्टर के विश लिस्ट में है और हम उनमें से अलग नहीं है. हमारे पास स्किप्ट तैयार है उस दिन से ही जिस दिन हमने लकी खत्म हुआ था और उनका इंतजार है. विनय ने कहा, हर महीने हम उनके पास जाते हैं और अपना चेहरा दिखाते है और उन्हें गुड मॉर्निंग कहते हैं. ये हमारी छोटी सी प्रेयर है यूनिवर्स से कि वह एक फिर से एक और चांस दें.