Sanam Teri Kasam 2: मावरा होकेन ने सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा बनने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर ऐसा होता है तो…

Sanam Teri Kasam 2: फिल्म सनम तेरी कसम की सफलता के बीच मेकर्स ने घोषणा कर दी कि वह दूसरा पार्ट भी लेकर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच मावरा होकेन ने बताया कि वह दूसरे पार्ट का हिस्सा होंगी या नहीं.

By Divya Keshri | February 16, 2025 1:50 PM
an image

Sanam Teri Kasam 2: राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी फिल्म सनम तेरी कसम का क्रेज सोशल मीडिया पर देखते ही बन रहा है. फिल्म ने दोबारा रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया. 9 साल बाद मेकर्स ने इसे 7 फरवरी को री-रिलीज किया और नतीजा आपके सामने है. हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की कहानी दर्शकों के दिलों में बस गई. पुराने फैंस से लेकर युवा दर्शकों ने भी फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस दिया. इस बीच मेकर्स ने घोषणा की वह सनम तेरी कसम पार्ट 2 लेकर आ रहे हैं. ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि इसमें मावरा होंगी या नहीं. इसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.

सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा होंगी मावरा होकेन या नही?

मावरा होकेन ने कनेक्ट सिने से बातचीत में कहा कि वह सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा बनना चाहती है और उन्हें बेहद खुशी होगी. हालांकि एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि अगर सीक्वल में कोई और ये किरदार निभाएगा तो भी वह बहुत खुश होगी. मावरा ने कहा कि फिल्म के मेकर्स प्यार और मान्यता के हकदार है क्योंकि उन्होंने बहुत मेहनत की थी. एक्ट्रेस ने कहा कि निर्माता दीपक मुकुट खास तौर पर सफलता के हकदार है.

मावरा होकेन ने कही ये बात

मावरा होकेन ने निर्माता दीपक मुकुट को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि उम्मीद जताई कि दूसरी किस्त को उनकी भागीदारी के बावजूद और भी ज्यादा सफलता मिलेगी. अगर मुमकिन हुआ तो वह दूसरे पार्ट का हिस्सा बनना पसंद करेंगी. हालांकि एक्ट्रेस ने कहा कि अगर ऐसा नहीं भी होता है तो उन्हें बुरा नहीं लगेगा. गौरतलब है कि सनम तेरी कसम ने अबतक 25 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. मेकर्स ने एक इंटरव्यू में बताया कि दूसरे पार्ट की कहानी तैयार है और ये अगले साल 14 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी.

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam 2: मेकर्स ने सनम तेरी कसम 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- इंदर की कहानी अगले साल वैलेंटाइन पर…

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam की सफलता पर जॉन अब्राहम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर्षवर्धन राणे, फाइनली तुम्हें तुम्हारा हक मिल गया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version