Sanam Teri Kasam Box Office Day 11: हर्षवर्धन राणे की सनम तेरी कसम हिट हुई या फ्लॉप, 11वें दिन हुई सिर्फ इतनी कमाई
Sanam Teri Kasam Box Office Day 11: फिल्म सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला रही है. फिल्म के री-रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. रिलीज के 11वें दिन कितनी कमाई हुई, यहां देखिए.
By Divya Keshri | February 18, 2025 7:37 AM
Sanam Teri Kasam Box Office Day 11: फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की इमोशनल स्टोरीलाइन ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली. फिल्म भले ही 2016 में रिलीज होने पर फ्लॉप हो गई थी, लेकिन बीतते समय के साथ इसने अपनी अलग ही फैन फॉलोइंग बना ली. हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की लव स्टोरी को री-रिलीज होने पर दर्शकों ने फिर से देखा. पुराने फैंस के साथ-साथ अब नये फैंस भी मूवी को सपोर्ट कर रहे हैं. फिल्म को उम्मीद से कहीं ज्यादा रिस्पॉन्स मिला रहा है. रिलीज के दूसरे सोमवार यानी 11वें दिन मूवी ने कितनी कमाई की, ये जानें.
‘सनम तेरी कसम’ ने 11वें दिन किया 75 लाख रुपये की कमाई
फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के री-रिलीज की सफलता पर सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी और फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसपर हर्षवर्धन राणे ने रिएक्ट करते हुए लिखा था, भगवान ने नोटिस किया. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो, 11वें दिन फिल्म ने 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया. अब तक नेट कमाई फिल्म ने 31.25 करोड़ रुपये का कर लिया है. वहीं, सनम तेरी कसम ने बैडएस रविकुमार, लवयापा से काफी बेहतर प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर किया. हालांकि छावा के रिलीज के साथ मूवी को सिनेमाघरों में कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है.