Sanam Teri Kasam Box Office Day 14: क्या रहा 14वें दिन सनम तेरी कसम का हाल? अब लाखों में सिमटी कमाई

Sanam Teri Kasam Box Office Day 14: ‘सनम तेरी कसम’ की कमाई अब बॉक्स ऑफिस पर घट रही है. फिल्म के रिलीज को 14 दिन गए है. मूवी में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन ने मुख्य भूमिका निभाई है.

By Divya Keshri | February 20, 2025 2:44 PM
an image

Sanam Teri Kasam Box Office Day 14: फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ दोबारा सिनेमाघरों में आ चुकी है और फिल्म अपना जादू बड़े पर्दे पर चला रही है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा बज है. फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की परफॉर्मेंस को कई बड़े स्टार्स ने सराहा है. फिल्म के री-रिलीज पर इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. राधिका राव और विनय सप्रू की मूवी ने सोहम शाह की तुम्बाड के कलेक्शन को पार कर लिया है. फिल्म के रिलीज को 14 दिन हो गए है.

सनम तेरी कसम का 14वें दिन का कलेक्शन

‘सनम तेरी कसम’ के साथ पुराने फैंस के साथ-साथ नये फैंस भी जुड़ गए हैं. नॉस्टैल्जिया फैक्टर ने थिएटरों में दर्शकों की भीड़ बढ़ा दी है. फिल्म के री-रिलीज को सबसे ज्यादा फायदा युवाओं और पुराने फैंस की वजह से मिल रहा. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 13वें दिन मूवी ने 35 लाख रुपये की कमाई कर सकती है. इस लमय थियेटर में छावा चली रही है. इसके अलावा मेरे हसबैंड की बीवी भी 21 फरवरी को रिलीज हो रही है, जो सनम तेरी कसम को कड़ी टक्कर देगी.

  • सनम तेरी कसम पहला दिन- 5.25 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम दूसरा दिन- 5.25 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम तीसरा दिन- 5.75 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम चौथा दिन- 3.15 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम 5वां दिन- 2.85 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम छठा दिन- 2.75 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम 7वां दिन- 2.40 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम 8वां दिन- 1.25 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम 9वें दिन- 1.50 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम 10वें दिन- 1.60 करोड़ रुपये
  • सनम तेरी कसम 11वें दिन- 75 लाख
  • सनम तेरी कसम 12वें दिन- 65 लाख
  • सनम तेरी कसम 13वें दिन- 65 लाख
  • सनम तेरी कसम 14वें दिन- 35 लाख

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam 2: मेकर्स ने सनम तेरी कसम 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- इंदर की कहानी अगले साल वैलेंटाइन पर…

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam की सफलता पर जॉन अब्राहम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर्षवर्धन राणे, फाइनली तुम्हें तुम्हारा हक मिल गया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version