Sanam Teri Kasam Box Office Day 14: क्या रहा 14वें दिन सनम तेरी कसम का हाल? अब लाखों में सिमटी कमाई
Sanam Teri Kasam Box Office Day 14: ‘सनम तेरी कसम’ की कमाई अब बॉक्स ऑफिस पर घट रही है. फिल्म के रिलीज को 14 दिन गए है. मूवी में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन ने मुख्य भूमिका निभाई है.
By Divya Keshri | February 20, 2025 2:44 PM
Sanam Teri Kasam Box Office Day 14: फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ दोबारा सिनेमाघरों में आ चुकी है और फिल्म अपना जादू बड़े पर्दे पर चला रही है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा बज है. फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की परफॉर्मेंस को कई बड़े स्टार्स ने सराहा है. फिल्म के री-रिलीज पर इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. राधिका राव और विनय सप्रू की मूवी ने सोहम शाह की तुम्बाड के कलेक्शन को पार कर लिया है. फिल्म के रिलीज को 14 दिन हो गए है.
सनम तेरी कसम का 14वें दिन का कलेक्शन
‘सनम तेरी कसम’ के साथ पुराने फैंस के साथ-साथ नये फैंस भी जुड़ गए हैं. नॉस्टैल्जिया फैक्टर ने थिएटरों में दर्शकों की भीड़ बढ़ा दी है. फिल्म के री-रिलीज को सबसे ज्यादा फायदा युवाओं और पुराने फैंस की वजह से मिल रहा. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 13वें दिन मूवी ने 35 लाख रुपये की कमाई कर सकती है. इस लमय थियेटर में छावा चली रही है. इसके अलावा मेरे हसबैंड की बीवी भी 21 फरवरी को रिलीज हो रही है, जो सनम तेरी कसम को कड़ी टक्कर देगी.