Sanam Teri Kasam Box Office Day 15: छावा के सामने अब नहीं चल रहा सनम तेरी कसम का जादू, 15वें दिन मूवी ने सिर्फ की थोड़ी सी कमाई
Sanam Teri Kasam Box Office Day 15: फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने री-रिलीज में सिनेमाघरों में धूम मचा दिया. फिल्म को 15 दिन हो गए रिलीज हुए. अब 15वें दिन कितनी कमाई हुई, यहां जानिए.
By Divya Keshri | February 22, 2025 12:58 PM
Sanam Teri Kasam Box Office Day 15: हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को रिलीज हुओ 15 दिन सिनेमाघरों में हो गए है. रोमांस और इमोशन्स से भरपूर फिल्म साल 2016 में बॉक्स ऑफिसपर सफल नहीं हो पाई थी. हालांकि जब 7 फरवरी 2025 को मेकर्स ने इसे री-रिलीज किया तो, फिल्म ने नया इतिहास रच दिया. फिल्म का निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया था. आज मूवी एक कल्ट रोमांटिक फिल्म के रूप में दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी है. वहीं, सिनेमाघरों में विक्की कौशल की छावा अच्छी कमाई कर रही. छावा के सामने सनम तेरी कसम की कमाई बहुत ही ज्यादा कम हो गई है.
बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल है सनम तेरी कसम का?
फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की कहानी दिखाई गई है. इंदर और सरू की लव स्टोरी ऐसी है, जिसे देखकर फैंस इमोशनल हो जाते हैं. फिल्म की सफलता के बीच मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि ये नहीं पता कि अगले पार्ट में एक्टर के साथ मावरा होंगी या नहीं. पहले पार्ट में मावरा के किरदार की मौत हो गई थी. वहीं, पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने रिलीज के तीसरे शुक्रवार यानी 15वें दिन 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया. आइए आपको हर दिन की कमाई के बारे में बताते हैं.