Sanam Teri Kasam: जब साल 2016 में ‘सनम तेरी कसम’ रिलीज हुई थी, तब ये बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी. हालांकि फिल्म के गाने सुपरहिट हुए थे. बीते कुछ सालों में यह फिल्म अंडररेटेड क्लासिक के तौर पर मशहूर हो गई और लोगों ने इसे देखने में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी. फिल्म को 7 फरवरी को दोबारा से रिलीज किया गया और इसे दर्शकों से शानदार रिएक्शन मिल रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इमोशनल रिएक्शन वीडियो और फिल्म के सीन्स शेयर कर रहे हैं. इस बीच फिल्म के एक्टर हर्षवर्धन राणे ने एक इंटरव्यू में एक सीन के बारे में बताया, जिसे डिलीट कर दिया गया था. हर्षवर्धन ने bollywoodfriday_ संग एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म के डिलीट हुए सीन के बारे में बताते हुए कहा, जब वह फोन लेकर आती है और मैं ब्रैड और दूध लेकर जा रहा होता हूं. उसे लड़के देखने वाले आए थे. एक्टर आगे बताते हैं कि मैं जब लिफ्ट में जाता हूं और उसके हाथ में फोन होता है. मैं उसके हाथ से फोन लेकर लिफ्ट के बीच में फेंक देता हूं. फोन टूट जाता है. आप देखेंगे कि जब वह ऊपर आती है तो उसके हाथ में फोन नहीं होता.
यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam 2: मेकर्स ने सनम तेरी कसम 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- इंदर की कहानी अगले साल वैलेंटाइन पर…
यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam की सफलता पर जॉन अब्राहम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर्षवर्धन राणे, फाइनली तुम्हें तुम्हारा हक मिल गया
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर