सालों बाद संगीता बिजलानी ने सलमान खान संग शादी के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कार्ड छप चुके थे…

शो इंडियन आइडल में एक्ट्रेस संगीता बिजलानी बतौर गेस्ट बनकर आई थी. इस दौरान एक कंटेस्टेंट ने उनसे सलमान खान से जुड़ा एक सवाल पूछा. इसका एक्ट्रेस ने जवाब भी दिया.

By Divya Keshri | December 29, 2024 8:30 AM
an image

सलमान खान की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है. सलमान बॉलीवुड के मोस्ट वांटेड बैचलर्स में से एक है. उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है और इसमें सोमी अली, संगीता बिजलानी, कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय शामिल है. बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि संगीता के साथ एक्टर की शादी की कार्ड छप चुकी थी, लेकिन ये शादी नहीं हो सकी. अब सालों बाद इसपर संगीता ने रिएक्ट किया है.

कंटेस्टेंट ने संगीता से पूछा- क्या सलमान सर संग शादी के कार्ड छप चुके थे?

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी हाल ही में रियलिटी शो इंडियन आइडल में आई. इस दौरान एक कंटेस्टेंट ने संगीता से सलमान से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा. कंटेस्टेंट रितिका राज सिंह ने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या उनके और सलमान की शादी के कार्ड छपने की बात सच है? पहले तो संगीता उसके सवाल से चौंक गई और फिर उन्होंने कहा, हां ये झूठ तो नहीं है. उसके बाद शो के जज और सिंगर विशाल डडलानी ने उनसे पूछा कि, फिर क्या हुआ. आगे की कहानी क्या है?

सलमान खान और संगीता बिजलानी क्यों हुए थे अलग?

सलमान खान और संगीता बिजलानी ने साल 1986 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. कपल की शादी 27 मई साल 1994 में फिक्स हुई थी. उनकी शादी के कार्ड छप गए थे, लेकिन शादी कैंसिल कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी कैंसिल करने के पीछे की वजह सलमान औऱ सोमी अली का रिश्ता था. शादी से एक महीने पहले सलमान को संगीता ने सोमी के साथ एक कमरे में देख लिया था. जिसके बाद संगीता ने एक्टर संग अपना रिश्ता खत्म कर दिया था. संगीता ने क्रिकेटर अजहर अजहरुद्दीन से साल 1996 में शादी कर ली. हालांकि शादी के 14 साल बाद संगीता और अजहर अलग हो गए थे.

यह भी पढ़ें- सोमी अली ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- ‘संगीता बिजलानी ने मुझे और सलमान को फ्लैट में रंगे हाथ पकड़ा था…’

यह भी पढ़ें- Sikandar: सूट-बूट पहने, हाथ में भाला लिए… तहलका मचाने के लिए तैयार हैं सलमान खान, सिकंदर का पहला पोस्टर मचा रहा गदर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version