Leo में संजय दत्त का रोल बेकार करने वाले बयान पर लोकेश कनगराज ने दिया रिएक्शन, कहा- मैं कोई जीनियस…

Leo में अपने किरदार को लेकर संजय दत्त की नाराजगी पर निर्देशक लोकेश कनगराज ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- “शायद मुझसे गलती हो गई हो, मैं सीख रहा हूं.” जानिए पूरी बातचीत.

By Sheetal Choubey | July 15, 2025 3:02 PM
an image

Leo: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त ने हाल ही में फिल्म ‘लियो’ में अपने किरदार एंटनी दास को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें निर्देशक लोकेश कनगराज ने एक छोटा और कमजोर किरदार दिया, जबकि वह इससे बेहतर की उम्मीद कर रहे थे. अब इसपर लोकेश कनगराज का रिएक्शन सामने आया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

वीडियो के वायरल होने के बाद आया फोन कॉल

संजय दत्त के इस बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें उन्होंने कहा था – “लोकेश ने मुझे बर्बाद कर दिया.” हालांकि, इस क्लिप के वायरल होते ही संजय दत्त ने लोकेश को खुद फोन किया और कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया गया.

लोकेश कनगराज ने The Hollywood Reporter India को बताया, “वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद संजय सर ने मुझे फोन किया और कहा कि यह एक मजाक था, जिसे लोगों ने काटकर अलग अंदाज में पेश कर दिया. मैं समझ गया, कोई बात नहीं.”

लोकेश ने मानी अपनी गलती

इस कॉल के बाद लोकेश ने विनम्रता से माना कि संभव है कि किरदार लिखने में उनसे कुछ चूक हो गई हो. उन्होंने कहा, “मैं कोई जीनियस नहीं हूं. मैंने अपनी फिल्मों में कई गलतियां की हैं और मैं सीख रहा हूं. शायद मैं अगली बार संजय सर के लिए कुछ बेहतरीन कर पाऊं.”

‘लियो’ में था दमदार था संजय दत्त का रोल

संजय दत्त ने ‘लियो’ में एंटनी दास की भूमिका निभाई थी, लेकिन उनके किरदार को बहुत अधिक स्क्रीन्सपेस नहीं मिला, जो फैंस के लिए भी निराशाजनक रहा. हालांकि, फिल्म में थलपति विजय के साथ उनके सीन दमदार थे, लेकिन वह लंबे समय तक याद रह जाने वाले किरदार नहीं बन सके.

यह भी पढ़े: Ramayana: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ को भारत की सबसे महंगी फिल्म बनाने पर प्रोड्यूसर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सबसे बड़े महाकाव्य…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version