Sanya Malhotra Movies: ओटीटी पर मिस न करें सान्या मल्होत्रा की ये फिल्में, मिलेगा एंटरटेनमेंट और इंस्पिरेशन का भरपूर डोज
Sanya Malhotra Movies: मिसेज और दंगल जैसी बेहतरीन फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस की कुछ चुनिंदा बेहतरीन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.
By Sheetal Choubey | February 25, 2025 7:21 PM
Sanya Malhotra Movies: बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी ओटीटी फिल्म ‘मिसेज’ से सुर्खियां बटोर रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन आरती कदव ने किया है. सान्या मल्होत्रा अक्सर अपनी फिल्मों के माध्यम से दर्शकों को एक दिल छू लेने वाला मेसेज देने की कोशिश करती हैं, जिसे देखकर लोग खुदको फिल्म से कनेक्ट कर सकें और इंस्पायर भी हों. इसी बीच आज एक्ट्रेस अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में आज उनकी एंटरटेनिंग और इंस्पिरेशनल फिल्मों पर एक नजर डालते हैं, जिसे आप ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.
मिसेज
सान्या मल्होत्रा की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर इन दिनों मिसेज चल रही है, जिसका डायरेक्शन आरती कदव ने किया है. इस फिल्म की कहानी ऋचा नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शादी के बाद अपने डांसर बनने के सपनो को छोड़कर घर-गृहस्ती के जीवन में लग जाती है. इस बीच उसे कई तरह की समस्यों का सामना करना पड़ता है, जैसे सपनो की कुर्बानी, ससुरालवालों के ताने, पति का मानसिक और शारीरिक तरह से शोषण और अन्य. यह फिल्म हर हाउसवाइफ को लेकर एक नेगेटिव सामाजिक की सोच को दर्शाता है. इसे आप ZEE5 पर देख सकते हैं.
मिनाक्षी सुंदरेश्वर
मिनाक्षी सुंदरेश्वर एक रोमांस-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन विवेक सोनी ने किया है. इस फिल्म में अभिमन्यु दासानी और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में हैं. इस फिल्म की कहानी एक अरेंज मैरिज कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके रिश्ते में शादी के बाद कई तरह की मुश्किलें आती हैं, लेकिन खास बात यह है कि वे एक दूसरे को लेकर हार नहीं मानते हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
बधाई हो
आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की कॉमेडी-ड्रामा रोमांटिक फिल्म ‘बधाई हो’ का निर्देशन रवीन्द्रनाथ शर्मा ने किया है. फिल्म की कहानी आयुषमान के किरदार के माता-पिता के प्रेग्नेंट होने के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में सान्या ने आयुष्मान के किरदार की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई है. अब इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
पटाखा
विशाल भरद्वाज की साल 2018 की फिल्म ‘पटाखा’ में सान्या मल्होत्रा, राधिका मदन, सुनील ग्रोवर और विजय राज मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहानी दो बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी सोच एक दूसरे से काफी अलग है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
दंगल
सान्या मल्होत्रा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था. यह फिल्म हमें सिखाती है कि बेटी और बेटे के बीच वाकई कोई फर्क नहीं होता है. इसे आप प्राइम वीडियो पर मौजूद है.