B’day Spl : जब सुशांत के लिए करीना ने सारा अली खान को दी थी ये सलाह, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO

Happy Birthday Sara Ali Khan : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. सारा सैफ अली खान औऱ अमृता सिंह की बेटी है, लेकिन अब वो अपनी अलग पहचान बना रही हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे. उनके इस बर्थडे पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करीना कपूर (Kareena Kapoor) सारा को डेटिंग एडवाइज देती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2020 7:33 AM
an image

Happy Birthday Sara Ali Khan : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. सारा सैफ अली खान औऱ अमृता सिंह की बेटी है, लेकिन अब वो अपनी अलग पहचान बना रही हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे. उनके इस बर्थडे पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करीना कपूर (Kareena Kapoor) सारा को डेटिंग एडवाइज देती है.

दरअसल, एक्ट्रेस करीना कपूर का ये थ्रोबैक वीडियो है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करीना कपूर अपनी दोस्त अमृता अरोड़ा के साथ दिखाई दे रही हैं. इस दौरान करीना कपूर से सवाल पूछा गया कि ‘आप सारा अली खान को क्या डेटिंग एडवाइज देना चाहेंगी.’ इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “अपने पहले हीरो को डेट मत करना.”

करीना कपूर ने इशारों-इशारों में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर ये बातें कही थीं. करीना ने ये बातें ‘स्टैरी नाइट 2’ शो में कही थीं. सारा के जन्मदिन पर ये वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर हो रहा है. साथ ही यूजर्स इस वीडियो पर करीना को ट्रोल भी कर रहे है.

Also Read: नेपोटिज्म पर बोलीं करीना- कोई फोर्स नहीं कर रहा है, मत जाओ हमारी फिल्म देखने, तो यूजर्स बोले- लो अब खुद कह रही…

बता दें कि सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसन्द किया गया था. वहीं, फिल्मों की बात करें तो सारा उनकी पिछली फिल्‍म ‘लव आज कल 2’ थी जिसमें सारा अभिनेता कार्तिक आर्यन संग दिखी थी. फिल्‍म में सारा अली खान और कार्तिक के अलावा रणदीप हुड्डा और आरुषी शर्मा नजर आए थे.

सारा अली खान की आनेवाली फिल्‍म ‘कुली नंबर वन’ है जिसमें वह वरुण धवन संग नजर आयेंगी. इसके अलावा वह फिल्‍म ‘अतरंगी रे’ में दिखाई देंगी, जिसमें अक्षय कुमार और धनुष उनके साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं.

Posted By: Divya Keshri

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version