VIDEO: सारा अली खान या सारा तेंदुलकर? किसे डेट कर रहे हैं शुभमन गिल? हो गया खुलासा

कॉफी विद करण सीजन 8 में सारा अली खान और अनन्या पांडे नजर आई. इस दौरान जब करण ने सारा से उनकी शुभमन गिल के साथ डेटिंग की कथित अफवाहों' के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने फटाक से इसका जवाब दिया.

By Divya Keshri | April 25, 2024 12:31 PM
an image

कॉफी विद करण सीजन 8 में सारा अली खान और अनन्या पांडे नजर आई. इस दौरान जब करण ने सारा से उनकी शुभमन गिल के साथ डेटिंग की कथित अफवाहों’ के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने फटाक से इसका जवाब दिया. सारा अली खान ने कहा, “आपको गलत सारा मिल गई है दोस्तों. सारा का सारा दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ा है.” एक्ट्रेस की इस बात से इतना तो क्लियर हो गया कि शुभमन किसी और सारा को डेट कर रहे हैं. बता दें कि शुभमन का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ कई बार जुड़ चुका है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version