Shah Rukh Khan Net Worth: 2 नवंबर, 1965 को नई दिल्ली में जन्मे शाहरुख खान ने फौजी और सर्कस जैसे सीरियल्स से टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की. बाद में दीवाना से बॉलीवुड में कदम रखा. एसआरके ने बाजीगर और डर जैसी फिल्मों में गंभीर किरदार निभाकर एक अनोखा रास्ता अपनाया. एक्टर ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है.
शाहरुख खान की कितनी है नेटवर्थ
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, शाहरुख खान की कुल संपत्ति 7,300 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी बढ़ती संपत्ति का कारण आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में उनका निवेश है. शाहरुख को अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से भी बड़ी कमाई होती है. इसके अलावा एसआरके ने कई सुपरहिट फिल्में भी दी है, जिसमें एक्टर ने भारी-भरकम फीस ली.
शाहरुख खान के पास हैं कौन सी संपत्तियां
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के पास कई लग्जरी जीजें हैं. जिसमें सबसे पहला वर्ल्ड फेमस मन्नत है. घर के बाहर हर रोज हजारों की संख्या में फैंस जमा होते हैं. एक्टर के पास लंदन के पार्क लेन इलाके में भी एक बंगला है. जहां वह अक्सर अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जाते हैं. शाहरुख के पास बेवर्ली हिल्स में भी एक विला है, जो लॉस एंजिल्स में है. सुपरस्टार के पास दिल्ली, अलीबाग और दुबई में भी संपत्ति है.
कौन सी लग्जरी कार के मालिक हैं शाहरुख खान
किंग खान के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है, जिसमें BMW, रोल्स-रॉयस, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, बुगाटी और रेंज रोवर जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं. उनकी बुगाटी वेरॉन की कीमत 12 करोड़ रुपये है, इसके बाद रोल्स-रॉयस फैंटम की कीमत 9.5 करोड़ रुपये और बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी की कीमत 3.29 करोड़ रुपये है. अभिनेता ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, स्वदेस, मोहब्बतें, माई नेम इज खान, देवदास, डॉन, बाजीगर, वीर-जारा, चक दे जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर