सुहाना-अबराम-आर्यन के बीच नहीं होती कोई लड़ाई, शाहरुख खान बोले- प्रॉपर्टी के बंटवारे में…
शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में किंग खान से एक फैन ने उनके तीनों बच्चे सुहाना, अबराम और आर्यन को लेकर सवाल पूछा. इसपर एक्टर ने मजेदार जवाब दिया.
By Divya Keshri | November 3, 2024 9:36 AM
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने शनिवार को अपना 59 बर्थडे मनाया. अपने जन्मदिन के खास मौके पर किंग खान मुंबई में एक स्पेशल इवेंट में शामिल हुए. इवेंट में फैंस ने उनका शानदार वेलकम किया. इस दौरान एक्टर ने फैंस के सवालों पर जवाब दिया और उनके साथ हंसी-मजाक भी करते दिखे. इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फैन ने शाहरुख से उनके तीनों बच्चे आर्यन खान, सुहाना और अबराम को लेकर सवाल पूछा. इसका किंग खान ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया.
आर्यन, सुहाना और अबराम की लड़ाई में किसका साथ देते हैं शाहरुख खान
इस इवेंट में एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा, अगर सुहाना, आर्यन और अबराम में किसी चीज को लेकर लड़ाई होती है तो आप किसका साइड लेते हैं. इसपर किंग खान ने जवाब दिया, वैसे होती नहीं है. अजीब सी बात है कि मैं सोच रहा हूं कभी लड़ाई नहीं हुई. और हो भी ना हो, वरना प्रॉपर्टी का बंटवारा करना बड़ी मुश्किल हो जाएगी. मुझे लगता है कि मैं सुहाना का साइड लूंगा. मुझे गर्ल्स बहुत खूबसूरत लगती है. वह बहुत स्ट्रांग और स्वीट होती है, तो मैं सुहाना की साइड लूंगा. सुहाना की साइड इसलिए लूंगा क्योंकि वह स्ट्रेंथ का साइड होगा.
शाहरुख खान का जवाब जान फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट
शाहरुख खान का जवाब सुनकर वहां मौजूद सारे फैंस ताली बजाने लगे. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, हमेशा सबसे अच्छा जवाब. एक यूजर ने लिखा, इसलिए किंग खान बेस्ट है. एक यूजर ने लिखा, हैप्पी बर्थडे सर. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख फिल्म किंग में अपनी बेटी सुहाना के साथ नजर आएंगे. सुहाना के अपोजिट एक्टर अभय वर्मा नजर आएंगे. इसमें किंग खान नये लुक में दिखेंगे.