Shah Rukh Khan ने लीज पर लिए 2 लग्जरी डुप्लेक्स, 3 साल के लिए किंग खान को चुकाने होंगे इतने करोड़ रुपये

शाहरुख खान ने तीन साल के लिए 2 डुपलेक्स लीज पर लिए है और इसके लिए उन्होंने करोड़ों रुपये चुकाने होंगे. ये दोनों डुपलेक्स जैकी भगनानी, उनकी बहन और वाशु भगनानी के हैं.

By Divya Keshri | February 22, 2025 11:30 AM
an image

‘बॉलीवुड के बादशाह’ शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फैली हुई है. शाहरुख फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. किंग खान ने मुंबई के पॉश पाली हिल इलाके में दो डुपलेक्स लीज पर लिए हैं. एक्टर ने दोनों डुपलेक्स को तीन साल के लिए लीज पर लिए हैं. डुपलेक्स बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी और उनकी सिस्टर दीपशिखा देशमुख और फिल्म निर्माता वाशु भगनानी का है.

शाहरुख खान ने लीज पर लिए 2 लग्जरी डुप्लेक्स

शाहरुख खान ने दोनों डुपेल्कस को 36 महीने के लिया है. ये अपार्टमेंट्स पूजा कासा बिल्डिंग की पहली, दूसरी, सातवीं और आठवीं मंजिल पर स्थित हैं. प्रॉपर्टी पोर्टल Zapkay.com के अनुसार, किंग खान ने दोनों डुपलेक्स को 8.67 करोड़ रुपये में किराए पर लिया है. दोनों डुपलेक्स के लिए हर महीने एक्टर को मंथली रेंट 24.15 लाख रुपये देने होंगे. इसके लिए एक्टर ने 2.22 लाख रुपये की स्टैंप ड्यूटी और 2000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस दी है.

शाहरुख खान की अगली फिल्म कौन सी है?

शाहरुख खान पिछली बार जवान, पठान और डंकी में नजर आए थे, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी. तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. हाल ही में एक्टर अपने बेटे आर्यन खान के शो द बी***ड्स ऑफ बॉलीवुड के टीजर में नजर आए थे. टीजर में आर्यन भी नजर आए थे और ये काफी मजेदार था. इसके अलावा एक्टर अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक मूवी किंग कर रहे हैं, जिसमें अभय वर्मा भी होंगे. अभिषेक बच्चन फिल्म में विलेन के किरदार में दिखेंगे. इसके अलावा सुनने में आया था कि उन्होंने फिल्म चामुंडा करने से मना कर दिया. मूवी में आलिया भट्ट होंगी और चामुंडा एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. हालांकि एक्टर ने मूवी करने से मना कर दिया. इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान ने अपने चेहरे पर मक्खियों को लाने के लिए किया था ये शॉकिंग काम, इस शख्स ने बताई वजह

यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: शाहरुख खान से एयरपोर्ट पर हाथ मिलाने आया था फैन, किंग खान ने किया दिल जीतने वाला काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version