Shahid Kapoor: मशहूर फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर, तो ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर लीड रोल में थे. इसी बीच हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा ने खुलासा किया कि वह ‘एनिमल’ में कबीर दीन्ह के किरदार में शाहिद कपूर के कैमियो की सोच रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने इस आइडिया को ड्राप कर दिया. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि इसके पीछे क्या थी.
‘मैंने इसके बारे में सोचा…’
संदीप रेड्डी वांगा को गेम चेंजर्स पॉडकास्ट के दौरान एक सिचुएशन दी गई कि उनकी 900 करोड़ी फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर का किरदार रणविजय सिंह हॉस्पिटल में एडमिट है और शाहिद कपूर अपने कबीर सिंह वाले किरदार में उसका इलाज कर रहे हैं. इसपर निर्देशक ने बताया कि उन्होंने फिल्म में भी ऐसा करने के बारे में सोचा था. उन्होंने कहा, ‘मैंने इसके बारे में सोचा था. मैंने सोचा कि मैं इसे करूंगा. इसे लेकर चर्चा हुई. शूटिंग लोकेशन पर सभी ने कहा कि यह एक शानदार आइडिया है. आपको यह करना चाहिए. आपको एक्स्ट्रा 100 करोड़ मिलेंगे.
‘कबीर सिंह को लाओ…’
निर्देशक ने फिल्म में कबीर सिंह की एंट्री पर कहा, ‘दिल्ली शूट के दौरान मुझे यह आइडिया आया कि चलो कबीर सिंह को लाते हैं और उसे चीफ डॉक्टर्स में से एक बनाते हैं जो फैसले लेंगे, क्योंकि वह एक बहुत ही अग्रेसिव डॉक्टर हैं. उसे इस तरह के मामले को संभालने और ट्रीटमेंट करने के लिए अग्रेसिव होना पड़ेगा. कबीर सिंह को लाओ.’
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
‘आपका दिल खराब हो गया…’
संदीप रेड्डी ने आगे कहा, ‘मुझे लगा कि मैं कैमियो के लिए हड़बड़ी में नहीं जाना चाहता हूं. मैंने सोचा कि हम इस रिएलिटी जोन को बना रहे हैं, लेकिन यह किसी प्रेजेंटेशन सीन जैसा नहीं होना चाहिए. एंटरटेनमेंट के लिए म्यूजिक एड करो और कबीर सिंह को लाओ. मैं 50-50 था. दो दिनों तक मैं पूरी तरह से श्योर था कि चलो करते हैं. उसके बाद मैंने कहा कि नहीं. यह इतनी गंभीर चर्चा है, डॉक्टर कह रहे हैं कि आपका दिल खराब हो गया है, फेफड़े खराब हो गए हैं, किडनी खराब हो गई है. उस बीच में अगर कबीर आएगा तो बहुत हल्का लगेगा. अगर मैं एक किरदार को फिल्म में लाऊंगा, तो चर्चा बहुत वास्तविक नहीं होगी.’
एनिमल और कबीर सिंह फिल्म के बारे में…
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ एक एक्शन ड्रामा है, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में थे. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. वहीं, संदीप रेड्डी की और से निर्देशन में बनी ‘कबीर सिंह’ साल 2019 की एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ (2017) का हिंदी रीमेक थी. इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आई थीं. फिल्म में शाहिद ने एक सर्जन की भूमिका निभाई थी.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर