World Cup 2023 में हार के बाद टीम इंडिया का इन सेलेब्स ने बढ़ाया हौसला, देखें VIDEO

भले ही टीम इंडिया ये विश्व कप अपने नाम नहीं कर पाई हो, लेकिन फैंस और सेलेब्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के अथक प्रयास की सराहना की. अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘चैंपियनशिप के दौरान भारतीय टीम के अथक प्रयास अपने आप में एक जीत हैं.’’

By Divya Keshri | April 25, 2024 11:39 AM
an image

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया विश्व चैंपियन बन गई. भले ही टीम इंडिया ये विश्व कप अपने नाम नहीं कर पाई हो, लेकिन फैंस और सेलेब्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के अथक प्रयास की सराहना की. अजय देवगन ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘चैंपियनशिप के दौरान भारतीय टीम के अथक प्रयास अपने आप में एक जीत हैं.’’ वहीं, करीना कपूर खान ने लिखा, ‘‘केवल प्यार और सम्मान… टीम इंडिया, मुश्किल लड़ाई, लेकिन अच्छा खेला.’’ वहीं, आयुष्मान खुराना ने लिखा, “टीम इंडिया के लिए ऑफिस में बस एक बुरा दिन. आप लोगों को हमेशा #WorldCup2023 के सबसे कठिन पक्ष के रूप में याद किया जाएगा, एड्रेनालाईन के लिए धन्यवाद! बहुत बढ़िया!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version