Shefali Jariwala 17 जुलाई को पति पराग त्यागी के साथ करने वाली थीं ये बड़ा काम, डायरेक्टर बोले- महिलाओं की सेहत…

Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला का निधन उनके सोशल अवेयरनेस प्रोजेक्ट ‘Showstoppers’ से पहले हुआ. अब इसी को लेकर उनके डायरेक्टर ने बात की है. साथ ही बताया कि 17 जुलाई को वह अपने पति के साथ इसके इवेंट में शामिल होने वाली थी.

By Sheetal Choubey | July 3, 2025 2:11 PM
an image

Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा’ गाने से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. 27 जून की रात कार्डियक अरेस्ट के चलते 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. इस दुखद खबर ने पूरे एंटरटेनमेंट जगत को हिलाकर रख दिया है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि शेफाली अपने निधन से ठीक पहले एक बेहद अहम प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाली थीं, जो महिलाओं की हेल्थ और सशक्तिकरण पर आधारित थी. इसका खुलासा उनके डायरेक्टर ने किया है. आइए बताते हैं सबकुछ.

पति के साथ होने वाली थीं शामिल

शेफाली जरीवाला इस शो में सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि महिलाओं की स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूत प्रतिनिधि बनने वाली थीं. शो के डायरेक्टर-राइटर मनीष हरिशंकर ने बताया कि उन्होंने शेफाली को 15 दिन पहले ही कास्ट किया था. शेफाली को लेकर 17 जुलाई को एक स्पेशल प्रमोशनल इवेंट भी प्लान किया गया था, जिसमें वो अपने पति पराग त्यागी के साथ हिस्सा लेने वाली थीं.

PM Modi की हेल्थ पहल DIISHA से जुड़ी थीं शेफाली

शेफाली जरीवाला भारत सरकार की Digital Innovations & Interventions for Sustainable HealthTech Action (DIISHA) नामक पहल का प्रमोशनल चेहरा बनने वाली थीं. इस कार्यक्रम में ईओडीबी निदेशक अभिजीत सिन्हा और कई अन्य गणमान्य लोग शामिल होने वाले थे.

DIISHA के प्रमुख अभिजीत सिन्हा ने शेफाली की तारीफ करते हुए कहा, “वो सिर्फ शोस्टॉपर में एक किरदार नहीं निभा रहीं थीं, बल्कि एक संदेशवाहक थीं. उनका रोल महिलाओं की सेहत, जागरूकता और समाज में फैले कलंक को तोड़ने वाला था.”

शेफाली जरीवाला का वर्क फ्रंट

शेफाली ने कांटा लगा, बिग बॉस, और कई रियलिटी शोज में नजर आई थीं, लेकिन ‘Showstoppers’ उनके करियर का वो प्रोजेक्ट था, जो उन्हें एक सोशल चेंजमेकर के रूप में पेश करता.

यह भी पढ़े: Ramayana Teaser: ‘रामायण’ का रोंगटे खड़े करने वाला टीजर रिलीज, रणबीर-यश की टक्कर ने जीता फैंस का दिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version