Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. 27 जून को उनके असामयिक निधन ने उनके फैंस और इंडस्ट्री को गहरे शोक में डाल दिया है. एक ओर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर उनकी पहली शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देख हर कोई हैरान रह गया.
सेलिब्रिटी शाला नाम के इंस्टाग्राम पॉप कल्चर हैंडल ने उनकी पहली शादी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में शेफाली गुलाबी कुर्ता और जींस में पारंपरिक लुक में नजर आ रही हैं. सिर पर दुपट्टा, मांग में सिंदूर और हाथों में गहरे लाल चूड़ा… इस अवतार में उन्हें देखकर किसी को भी यकीन नहीं होगा कि ये वही ग्लैमरस शेफाली हैं, जिन्हें लोग उनके डांस मूव्स और खूबसूरती के लिए जानते हैं. लेकिन इस पारंपरिक दुल्हन के पीछे एक भावनात्मक और दर्दनाक कहानी भी है, जिसके बारे में आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
पहली शादी में हुआ मानसिक और शारीरिक शोषण
शेफाली की पहली शादी संगीतकार हरमीत सिंह से हुई थी, जो बहुत जल्द टूट गई. यह तलाक शांतिपूर्ण नहीं था. शेफाली ने हरमीत पर मानसिक और शारीरिक शोषण के आरोप लगाए. उन्होंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि हरमीत ने बिना अनुमति उनके बैंक अकाउंट से 12 लाख रुपये निकाले.
2021 में एक इंटरव्यू में, शेफाली ने बताया था कि कैसे उस रिश्ते में वह भावनात्मक रूप से टूट गई थीं. उन्होंने कहा कि सभी जख्म नजर नहीं आते—कुछ घाव भीतर के होते हैं, जो आत्मसम्मान को धीरे-धीरे खत्म कर देते हैं. लेकिन वह उस दर्दनाक रिश्ते से बाहर निकलने में सफल रहीं, और इसका सबसे बड़ा कारण थी उनकी आर्थिक स्वतंत्रता.
‘भारतीय समाज में तलाक…’
शेफाली ने इस इंटरव्यू में कहा था कि एक महिला के लिए खुद कमाना और आत्मनिर्भर होना कितना जरूरी है, ताकि वह गलत रिश्तों में फंसकर अपनी खुशियों का बलिदान न करे. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भारतीय समाज में तलाक को अब भी वर्जित माना जाता है, लेकिन उनके लिए खुद की खुशी पहले थी.
फिर प्यार ने दी दस्तक
आखिरकार शेफाली को फिर से प्यार मिला. उन्होंने टीवी एक्टर पराग त्यागी से शादी की और अपने जीवन को नई दिशा दी. उनकी यह यात्रा दर्शाती है कि चाहे कितना भी अंधकार क्यों न हो, आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का उजाला हमेशा रास्ता दिखा सकता है.
यह भी पढ़े: Shefali Jariwala: अपने मौत के दिन इस शख्स से मिलने वाली थी शेफाली, WhatsApp Chat लीक, जानें नाम
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर