Shefali Jariwala Last Interview: “अगले जन्म में कॉकरोच बन गए तो?” सुंदरता, सर्जरी और जीवन को लेकर शेफाली की बेबाक बातें

Shefali Jariwala Last Interview: शेफाली जरीवाला ने अपने आखिरी इंटरव्यू में सर्जरी, सुंदरता और जीवन के असली मायनों पर खुलकर बात की. इसे जानने के बाद आपकी भी आंखे भर आएंगी.

By Sheetal Choubey | June 30, 2025 12:54 PM
an image

Shefali Jariwala Last Interview: ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला के निधन ने सभी को चौंका दिया है. उनके जाने के बाद सोशल मीडिया पर न सिर्फ शोक की लहर है, बल्कि उनके पुराने इंटरव्यू और बयान भी वायरल हो रहे हैं. ऐसे में उनका पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में दिया गया एक इंटरव्यू चर्चा में है, जिसमें उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी, सुंदरता और जीवन को लेकर बेहद बेबाकी से अपनी राय रखी थी.

“जो करना है करिए… अगले जन्म में अगर कॉकरोच बन गए तो?”

इस पॉडकास्ट में शेफाली जरीवाला ने कहा था, “आपका इस जीवन में जन्म हुआ है, आप जो भी हैं. आप किस्मत वाले हैं. जो करना है करिए. अगले जन्म में क्या होगा अगर आप कॉकरोच बनकर पैदा हुए, या चूहा बन गए तो? क्या करेंगे आप? इसलिए जो चीजें आपको खुशी देती हैं वो जरूर कीजिए.”

सर्जरी और स्किन ट्रीटमेंट पर क्या बोलीं शेफाली?

जब पारस छाबड़ा ने उनसे पूछा कि क्या वो एस्थेटिशियन या स्किन डॉक्टर के पास जाती हैं, तो शेफाली ने खुलकर कहा, “प्लास्टिक सर्जन्स और स्किन डॉक्टर्स अलग होते हैं। मैं स्किन डॉक्टर के पास जाती हूं, लेकिन मैंने क्या-क्या कराया है, ये बताने वाली बात नहीं होती.”

उन्होंने स्पष्ट किया कि “हर कोई अच्छा दिखना चाहता है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. अगर किसी की हाइट कम है, वो लंबा दिखना चाहता है, तो इसमें बुराई क्या है? हां, ये सस्ता नहीं होता, इसमें दर्द भी होता है.”

“किसी का दिल मत दुखाओ, लेकिन खुद को बेहतर बनाओ”

शेफाली का मानना था कि अगर आप खुद को बेहतर करना चाहते हैं और आपको खुशी मिलती है, तो समाज के डर से पीछे नहीं हटना चाहिए. उन्होंने कहा, “जो लोग नहीं करवा सकते, या समाज के डर से नहीं कर पाते, वही कहते हैं कि ये गलत है. लेकिन अगर आप इसके बारे में सब कुछ जानते हैं और तैयार हैं, तो यह गलत नहीं है.”

यह भी पढ़े: Shefali Jariwala पर आया था किसी आत्मा का साया? मौत से पहले करीबी दोस्त को खुद सुनाई थी डरावनी पार्टी की आपबीती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version