फैंस को है नई फिल्म का इंतजार
पिछले साल श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. ये फिल्म 2024 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म थी, जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 60 करोड़ रुपए के बजट में बने इस फिल्म ने 880 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म की पहली किस्त ‘स्त्री’ (2018) भी सुपरहिट फिल्म थी, जिसने 23-25 करोड़ रुपए के बजट में 180 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. लेकिन स्त्री 2 के बाद श्रद्धा कपूर किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई है और फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
फीस के लिए छोड़ी एकता कपूर की फिल्म
आपको बता दें, आईएमबीडी के अनुसार, श्रद्धा कपूर डायरेक्टर अनुराग बसु की आगामी फिल्म में काम कर रही है. लेकिन इस फिल्म के टाइटल को अभी तय नहीं किया गया है और इस फिल्म के बारे में भी अभी जानकारी नहीं दी गई है. इसके अलावा वह निर्माता एकता कपूर की फिल्म में भी काम करने वाली थी, लेकिन नवभारत टाइम्स के रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धा ने फिल्म के लिए 17 करोड़ रुपए की डिमांड की थी. यह अमाउंट एकता कपूर को ज्यादा लगी क्योंकि एक लीड एक्ट्रेस को इतनी बड़ी फीस देने से फिल्म के बजट पर असर पड़ेगा. इसी वजह से एक्ट्रेस ने फिल्म छोड़ दी.
ये भी पढ़ें: South Thriller Movies: विजय सेतुपति से लेकर कमल हासन तक, सस्पेंस और थ्रिलर से भरी ये फिल्में ओटीटी पर काट रही बवाल, देखना न भूलें
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खूबसूरत परियां और खतरनाक श्राप, एक्टर यश कुमार की नई फिल्म ‘चंद्रकांता’ का ट्रेलर हुआ जारी