Stree 2: शाहरुख खान की पठान और जवान को श्रद्धा कपूर की मूवी ने छोड़ा पीछे, बोलीं- बहुत रोमांचित और खुश हूं…

श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले है. मूवी ने शाहरुख खान की जवान और पठान को पीछे छोड़ दिया है.

By Divya Keshri | October 22, 2024 8:26 AM
an image

Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की. स्त्री 2 को दर्शको ने काफी पसंद किया और ये सुपरहिट हो गई. मूवी अबतक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और इसने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर पठान और जवान को बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया. ऐसे में एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनकी मूवी ने जवान और पठान को पीछे छोड़ चुकी है, तो उन्हें कैसा लग रहा है. इसपर एक्ट्रेस ने बड़े ही प्यार से जवाब दिया.

स्त्री 2 की सफलता पर क्या बोलीं श्रद्धा कपूर

स्त्री 2 की सफलता के बाद मेकर्स स्त्री 3 लेकर आ रहे हैं और इसे लेकर खुद श्रद्धा कपूर ने कंफर्म किया है. वहीं, NDTV से बातचीत में एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि उनकी मूवी ने पठान और जवान को कमाई के मामले में पीछो छोड़ दिया. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, “इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक बहुत ही शानदार अग्रणी एक्टर हैं, शाहरुख खान, जिनकी मैं बचपन से फैन रही हूं. सच कहूं तो, मैं ऐसी मूवी का हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित और खुश हूं, जिसे बहुत सारा प्यार मिला है.

श्रद्धा कपूर ने कही ये बात

जब श्रद्धा कपूर से पूछा गया कि क्या वह स्त्री 2 की सफलता के बाद शाहरुख से मिली. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि, मैं जानती हूं कि आप ये बार-बार कह रहे हैं कि हमारी फिल्म ने उस फिल्म को पीछे छोड़ दिया. पर ईमानदारी से कहूं तो, कोई भी फिल्म अच्छा करती है तो इंडस्ट्री के लिए ये अच्छा है. बता दें कि स्त्री 2 में श्रद्धा और राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी भी है. उनका किरदार भी काफी जबरदस्त है. मूवी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Also Read- Stree 2: IMDb पर बनी नंबर 1 फिल्म: 58 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 3 रिकॉर्ड्स तोड़ना नामुमकिन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version