श्रेया घोषाल ने ‘देवदास’ के इस गाने से रखा था फिल्म इंडस्ट्री में कदम, 16 साल की उम्र में जीता नेशनल अवार्ड
श्रेया घोषाल बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं, जिन्हें दुनिया का हर म्यूजिक लवर अपना आइडल मानता है. ऐसे में आज हम उनके उस गाने की बात करेंगे जिससे उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था.
By Sheetal Choubey | July 4, 2024 7:00 AM
Shreya Ghoshal Bollywood Debut Song: श्रेया घोषाल का नाम भारत की सबसे बेहतरीन सिंगर्स की लिस्ट में शुमार है. वह ऐसी सिंगर हैं, जिसका हर गाना सीधे दिल में उतर जाता है. श्रेया घोषाल ने केवल हिंदी भाषा में ही नहीं बल्कि कई भाषाओं में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. उन्होंने सिंगिंग से अपना बॉलीवुड डेब्यू संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास से किया था. इस फिल्म के मुख्य किरदार शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन थे. आपको यह बात जानकर काफी हैरानी होगी इस फिल्म में डेब्यू करते वक्त श्रेया महज 16 साल की थी.
पारो की आवाज पर फिट बैठती थी श्रेया की आवाज
यह बात उन दिनों की है जब श्रेया घोषाल ज़ी टीवी पर आने वाले सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा की कंटेस्टेंट थी. दरअसल, यह शो संजय लीला भंसाली की मां भी देखा करती थी. उन्हें श्रेया घोषाल की आवाज को काफी पसंद करती थी. जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे संजय लीला भंसाली से अपनी फिल्म में गाने का मौका देने के लिए कहा. संजय लीला भंसाली ने उनकी आवाज सुनी और उन्हें लगा कि श्रेया की आवाज देवदास के किरदार पारो के लिए फिट बैठती है. उस वक्त श्रेया 16 साल की थी.
संजय लीला भंसाली ने श्रेया को पारो के किरदार पर फिल्माए गए हर गाने के लिए ऑफर दिया. जिसके बाद श्रेया ने सभी गानों को कविता कृष्णमूर्ति, उदित नारायण जैसे बेहतरीन सिंगर्स के साथ गाया था. उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर का पहला गाना ‘बेरी पिया’ गाया था. इस गाने को पारो ने देवदास के लिए गया था. इस गाने के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था.