Rosie Film Poster: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इस फिल्म से कर रहीं डेब्यू, देखें फिल्म का जबरदस्त पोस्टर
Palak tiwari Rosie Film Poster: फिल्म और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (ShwetaTiwari) की बेटी पलक तिवारी (PalakTiwari) पहले ही अपने ग्लैमरस लुक की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं हैं. अब पलक बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. पलक 'रोजी (Rosie)' फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें पलक काफी खूबसूरत दिख रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2020 2:44 PM
Palak tiwari Rosie Film Poster: फिल्म और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (ShwetaTiwari) की बेटी पलक तिवारी (PalakTiwari) पहले ही अपने ग्लैमरस लुक की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं हैं. अब पलक बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. पलक ‘रोजी (Rosie)’ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें पलक काफी खूबसूरत दिख रही है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म ‘रोजी को पोस्टर अपने ट्वीटर पर शेयर किया है. पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ‘रोजी’ फिल्म से डेब्यू करेंगी. यह फिल्म विशाल मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू होगी.”
ANNOUNCEMENT… #PalakTiwari – daughter of #ShwetaTiwari – to enact the title role in #Rosie… Directed by Vishal Mishra… Starts later this year… Presented by Mandiraa Entertainment and #VivekOberoi's Oberoi Mega Entertainment in association with Prerna V Arora… Poster… pic.twitter.com/nk5QHMQzuM
इस फिल्म के बारे में पलक तिवारी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर बताया है. उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘बॉलीवुड में फिल्म रोजी से अपने डेब्यू करने की खबर शेयर करते हुए मैं बहुत उत्साहित हूं, ये है मेरी फिल्म का पहला पोस्टर’. वहीं, फैंस पोस्टर देखकर इसपर जमकर कमेंट कर रहे है.
बता दें कि पलक तिवारी की फिल्म रोजी: द सैफरन चैप्टर गुरुग्राम में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म होगी. इसकी कहानी कॉल सेंटर में काम करने वाली उस लड़की पर है जो अचानक शहर से लापता हो जाती है.
गौरतलब है कि, पलक, श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी हैं. राजा चौधरी ने शराब के नशे में श्वेता से मारपीट करता था. श्वेता ने अपनी शिकायत में कहा था कि राजा अक्सर शराब पीकर उनके साथ मारपीट करता था. जिसके बाद श्वेता ने राजा से तलाक ले लिया. इसके बाद साल 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की थी.