शादी के तुरन्त बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे कियारा-सिद्धार्थ?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे. इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि जब दोनों शादी के बाद सूर्यगढ़ से लौटेंगे तो उन्हें कई सारे रस्में निभानी है. कपल को पंजाबी और सिंधी परिवारों के रीति-रिवाज निभाने है. इसके अलावा कपल के पास अभी कई सारे प्रोजेक्ट भी है, जिन्हें लेकर वो बिजी चल रहे है. वहीं, ऐसी चर्चा भी है कि कपल हनीमून के लिए मालदीव जा सकते है. हालांकि ऐसा कुछ तय नहीं है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के प्रोजेक्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स, जिसे उन्हें पूरा करना है. इसमें उनके साथ शिल्पा शेट्टी भी है. सिद्धार्थ इस वेब सीरीज में एक दमदार पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे. एक्टर दिशा पाटनी और राशि खन्ना के साथ फिल्म योद्धा को लेकर भी चर्चा में है. पिछली बार वो फिल्म ‘मिशन मजनू’ में रश्मिका मंदाना के साथ दिखे थे. ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
Also Read: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी पर कंगना रनौत ने जमकर लुटाया प्यार, कहा- फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही कभी…
कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्में
कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन है. इसके अलावा वो साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ एक फिल्म भी कर रही है. पिछला साल एक्ट्रेस के लिए काफी अच्छा रहा था. कार्तिक के साथ उनकी मूवी भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.