बिग बॉस 13 का ये पावर कपल है अनिल कपूर का फेवरेट, आप भी जानिए कौन है वो

अनिल कपूर के मुताबिक, बिग बॉस के फेवरेट विनर सिद्धार्थ शुक्ला हैं. उन्होंने शो के प्रतियोगियों के बारे में बताया और नए सीजन के लिए उत्साहित किया. नए सीजन में कई रोमांचक नए नियम.

By Sahil Sharma | June 20, 2024 4:46 PM
an image


पिछले 18 साल से सबका फेवरेट भारत का नंबर 1 रियलिटी शो 21 जून से अपने ओटीटी वर्जन के सीजन 3 के साथ Jio-सिनेमा पर आने वाला है. करण जौहर, सलमान खान के बाद तीसरा सीजन बॉलीवुड के लखन अनिल कपूर करने जा रहे हैं. हाल में दिये एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बिगबॉस के फेवरेट कंटेस्टेंट्स के बारे में बताया.

बिग बॉस ओटीटी 3 खबरों में है. शो कल से शुरू होगा और सभी उसके लिए उत्साहित हैं. इस शो के बारे में बहुत कुछ कहा गया है और प्रोमो ने सभी को उत्साहित कर दिया है. सलमान इस बार शो को होस्ट नहीं करेंगे. उनकी जगह अनिल कपूर ने होस्ट की जिम्मेदारी संभाली है. बिग बॉस ओटीटी 3 की प्रेस कॉन्फ्रेंस हाल ही में हुई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अनिल कपूर ने अपने नए सफर के बारे में अपना उत्साह व्यक्त किया. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस सीजन में नए नियम होंगे और शो में कई नई चीजें होंगी. अभिनेता ने यह भी साझा किया कि सलमान को होस्टिंग की जिम्मेदारी मिलने पर वे बहुत खुश थे.

अनिल कपूर ने पिंकविला से बात की और शो के कुछ पसंदीदा प्रतियोगियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उनके कुछ पसंदीदा कंटेस्टनेट्स हैं, जो शो तो नहीं जीते पर उन्होंने शो की सफलता में बड़ा योगदान दिया, जिसमें उन्होंने सीजन 13 में आयी शहनाज गिल का नाम लिया. उन्होंने कहा कि वह विजेताओं के बारे में बात करना नहीं चाहते हैं, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला,जैसे कुछ महान विजेताएं हुई हैं.

Also read:-Bigg Boss OTT 3 होस्ट अनिल कपूर ने नो एंट्री 2 और वेलकम 3 से बाहर होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- काम एकदम से….

Also read:- आलिया और रणबीर की हिट जोड़ी एक बार फिर नजर आएंगे संजय लीला भंसाली की इस बड़ी फिल्म में…

उन्होंने यह भी कहा कि कई ऐसे प्रतियोगी भी हैं, जो जीत नहीं पाए. लेकिन उनका बहुत गहरा प्रभाव रहा. कभी-कभी लोग जीत नहीं पाते, लेकिन उनका प्रभाव रहता है. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 3 में मीका सिंह, साई केतन राव, सना सुल्तान खान, वड़ा पाव गर्ल उर्फ ​​चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, चेष्टा भगत, निखिल मेहता, सना मकबुल, पॉलोमी दास और सोनम खान को देख सकते हैं. 

अभी तक प्रतियोगियों की कोई पुष्टि नहीं है. कुछ प्रतियोगियों के प्रोमो तो रिलीज़ हुए हैं, लेकिन उनका चेहरा साफ़ नहीं दिखाई दे रहा है.. बिग बॉस ओटीटी-3 21 जून से जियो सिनेमा प्रीमियम पर शुरू होगा.

Also read:- Bigg Boss OTT 3: क्या जावेद जाफरी बनेंगे अनिल कपूर के शो का हिस्सा, एक्टर ने दिया ये जवाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version