Sikandar: एआर मुरुगादॉस ने सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकियों के बीच शूटिंग करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हर दिन 2-3 घंटे’

Sikandar: निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने सलमान खान संग फिल्म सिकंदर की शूटिंग को लेकर बात की. फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित है.

By Divya Keshri | March 21, 2025 12:25 PM
an image

Sikandar: निर्देशक एआर मुरुगादॉस अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में सलमान खान लीड रोल निभा रहे हैं और उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना हैं. मूवी 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म का रनटाइम टोटल दो घंटे 20 मिनट का है. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में तैयार सिकंदर में प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, सत्यराज जैसे स्टार्स भी दिखेंगे. फिल्म के रिलीज से पहले मुरुगादॉस ने एक इंटरव्यू में बताया कि जान से मारने की धमकियों के बीच सलमान ने कैसे फिल्म की शूटिंग जारी रखी.

मुरुगादॉस ने बताया धमकियों के बीच सलमान ने कैसे की सिकंदर की शूटिंग

एआर मुरुगादॉस ने सलमान खान संग काम करने को अपने अनुभव को लेकर ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में कहा, ”सलमान सर बिल्कुल अलग हैं. सिकंदर का स्केल बहुत बड़ा था और हमारे पास सेट पर 10,000 से 20,000 लोगों के साथ सीन होते थे. इतनी बड़ी भीड़ को मैनेज करने के लिए हाई सिक्योरिटी और इंटेंस कोऑर्डिनेशन की जरूरत थी. हमारा शेड्यूल भी बहुत मांग वाला था और धमकी के बाद ये और व्यस्त हो गया था. सिक्योरिटी बहुत कड़ी कर दी गई और एक्सट्रा आर्टिस्ट की चेकिंग 2-3 घंटे ले लेती थी. उनकी एंट्री और चेकिंग में पूरा दिन लग जाता था और हम अक्सर शूटिंग लेट से शुरू करते थे और सुबह होने से पहले खत्म करते थे. हमारा बायोलॉजिकल साइकिल गड़बड़ा गया. हालांकि हमने जब उसे अपनाना शुरू किया, ये एक रूटीन बन गया और सेट पर बहुत पॉजिटिव एनर्जी था.”

30 मार्च को रिलीज होगी सिकंदर

सिकंदर के मेकर्स सलमान खान की फिल्म को रविवार यानी 30 मार्च को रिलीज कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स इस दिन फिल्म इसलिए रिलीज कर रहे क्योंकि वह आने वाले छुट्टियों का फायदा उठाना चाहते हैं. महाराष्ट्र में 30 मार्च को गुड़ी पड़वा है और उसके बाद 31 मार्च को ईद है. ऐसे में छुट्टी का फायदा फिल्म को मिलेगा.

यह भी पढ़ें– Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में हो रही नयी एंट्री, महिला मंडली की वजह से गोकुलधाम सोसाइटी में आई नयी मुसीबत

यह भी पढ़ें– Anupama: अनुज का खून करने के बाद उसकी बेटी पर हमला करेगा राघव ? अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही राही

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version