Sikandar Box Office Collection: फ्लॉप होने के बावजूद बरकरार है सलमान खान का स्टारडम, ‘सिकंदर’ ने 8वें दिन बना डाला बड़ा रिकॉर्ड
Sikandar Box Office Collection: सुपरस्टार सलमान खान की 'सिकंदर' को रिलीज हुए अब 8 दिन हो गए हैं. धीमी रफ्तार के साथ अब फिल्म ने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया है.
By Sheetal Choubey | April 6, 2025 7:24 PM
Sikandar Box Office Collection: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ईद के मौके पर आई इस फिल्म ने शुरुआती 3 दिनों में ठीक-ठाक कमाई की थी, लेकिन वीकेंड के बाद इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई. लगातार कम हो रहे कलेक्शन को देख साफ है कि फिल्म फ्लॉप होने के कगार पर है. इस बीच सलमान खान के स्टारडम ने कमाल कर दिया है. फिल्म ने 8वें दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
सिकंदर की आठवें दिन की कमाई
सैकनिल्क के 6:10 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदर ने आठवें दिन 2.92 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. ओपनिंग डे पर 26 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म ने दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे दिन 29 करोड़, 19.5 करोड़, 9.75 करोड़, 6 करोड़ और 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. जबकि, सातवें दिन फिल्म ने महज 1.53 करोड़ रुपए कमाए.
सिंकदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sikandar Box Ofice Collection Day 1: 26 करोड़ Sikandar Box Ofice Collection Day 2: 29 करोड़ Sikandar Box Ofice Collection Day 3: 19.5 करोड़ Sikandar Box Ofice Collection Day 4: 9.75 करोड़ Sikandar Box Ofice Collection Day 5: 6 करोड़ Sikandar Box Ofice Collection Day 6: 3.75 करोड़ Sikandar Box Ofice Collection Day 7: 1.53 करोड़ Sikandar Box Ofice Collection Day 8: 2.92 करोड़
Sikandar Total Collection: 115.85 करोड़
18वीं सौ करोड़ी फिल्म
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म के निर्देशन की कमान एआर मुरुगदॉस ने संभाली है. अब यह फिल्म सलमान खान के करियर की 18वीं 100 करोड़ी फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म से पहले सलमान खान ने 17, सौ करोड़ी फिल्में दी हैं. अब इस लिस्ट में एक और फिल्म फिल्म जुड़ चुकी है. सलमान खान के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम अक्षय कुमार का है, जिसने 16 फिल्में 100 करोड़ी फिल्में दी हैं.