Sikandar: सलमान खान के इंट्रोडक्शन सीन और क्लाइमैक्स से डायेक्टर ने उठाया पर्दा, बोले- हीरो का सीक्वेंस…

Sikandar: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर 30 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है. फैंस भाईजान के एक्शन सीन्स देखने के लिए एक्साइटेड हैं. अब एआर मुरुगादॉस ने क्लाइमैक्स को लेकर बात की.

By Ashish Lata | March 22, 2025 2:55 PM
an image

Sikandar: सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला और एआर मुरुगादॉस की सिकंदर 30 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फैंस फिल्म देखने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं. एक्शन थ्रिलर का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है. जिसमें इसे विस्फोटक, तीव्र और पूरी तरह से रोमांचकारी बताया गया है. यह पूरी तरह से ऑरिजनल फिल्म है. अब एआर मुरुगादॉस ने मोस्ट अवेटेड फिल्म के क्लाइमैक्स पर से पर्दा उठाया और यह भी बताया कि दर्शकों को किस सीन में सबसे ज्यादा मजा आने वाला है.

सिकंदर में कैसी होगी सलमान खान

सिकंदर में सलमान खान की भूमिका पर चर्चा करते हुए एआर मुरुगादॉस ने कहा, “मैंने अपनी पिछली सभी फिल्मों में सुपरस्टार के साथ काम किया है और सलमान सर भी सुपरस्टार हैं. इस फिल्म के लिए उनका इंट्रोडक्शन खास होगा. उनका परिचय सीन हाइलाइट्स में से एक होगा.” उन्होंने आगे बताया कि हम हमेशा पहले एक स्क्रिप्ट लिखते हैं और फिर जब हम हीरो के पास जाते हैं, तो उनके फैनबेस के आधार पर इंट्रोडक्शन सीन लिखते हैं.

सिकंदर के निर्देशक ने क्लाइमैक्स को लेकर कही ये बात

सिकंदर के निर्देशक ने यह भी बताया कि फिल्म में कई हाईलाइट्स सीन भी है. उन्होंने कहा, “हीरो का परिचय और इंटरवल की ओर एक सीक्वेंस अच्छा है. दूसरे पार्ट में हमारे पास बहुत ही दिल को छू लेने वाला सीन है और फिर निश्चित रूप से क्लाइमेक्स है, जो दर्शकों को हैरान कर देगा और उन्हें काफी रोमांचित करेगा.”

सिकंदर के बारे में

सिकंदर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ-साथ सत्यराज, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी जैसे अनुभवी कलाकार हैं. एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला की ओर से समर्थित, यह हाई-ऑक्टेन एंटरटेनर एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें- Salaar Re-Release Box Office Collection: सालार ने ओपनिंड डे पर कमाए इतने करोड़, तोड़ा तुम्बाड का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, अक्षय कुमार संग ये स्टार्स आएंगे नजर, कहानी होगी जबरदस्त

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version