Sikandar: इन 5 कारणों से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई सिकंदर, सलमान खान का स्टारडम भी नहीं कर पाया कमाल

Sikandar: ईद के मौके पर रिलीज होने वाली भाईजान की फिल्म, सिकंदर का लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अफसोस फिल्म फैंस के उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतर पाई और बुरी तरह फ्लॉप हो गयी. फिल्म ने 8 दिनों के अंदर केवल 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है 5 ऐसी वजह जिसके कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह मात खाई.

By Ashish Lata | April 8, 2025 1:25 PM
an image

Sikandar: एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित एक्शन ड्रामा 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्क्रीन शेयर करते नजर आये. रिलीज से पहले माना जा रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करेगी, हालांकि क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसके कलेक्शन में हर दिन गिरावट देखी गई. सिकंदर ने संघर्ष करते हुए दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. आइये जानते हैं किन 5 कारणों से यह डिजास्टर साबित हुई.

पुरानी स्टोरी और खराब निर्देशन

पुरानी स्टोरीलाइन और सही से स्क्रिप्ट पर काम न करने की वजह से सिकंदर ऑडियंस को आकर्षित करने में असफल रही. सलमान खान की स्क्रीन प्रेजेंस भी एक्शन ड्रामा को फ्लॉप होने से नहीं बचा पाई. कई सिनेमा प्रेमियों को ऐसा भी लगा कि सुपरस्टार पूरी फिल्म में थके हुए लग रहे थे और एक्शन सीन्स में काफी अकड़ गए थे.

कमजोर तरीके से डायलॉग प्रेजेंट करना

केवल स्टोरी ही नहीं, फिल्म के डायलॉग्स भी दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई. फिल्म में कई बड़े कलाकार थे, लेकिन उनके डायलॉग्स बोलने का तरीका काफी खराब और पेचीदा था. कुछ एक्टर्स की डायलॉग डिलीवरी बेहद कमजोर रही, जिससे कैरेक्टर के इमोशंस दर्शकों तक सही तरीके से पहुंच नहीं पाए.

हाइप क्रिएट नहीं कर पाया सिकंदर का एक भी गाना

फिल्म में ‘सिकंदर नाचे’, ‘जोहरा जबीन’ और ‘हम आपके बिना’ जैसे अच्छे गाने थे, लेकिन यह चार्टबस्टर पर ट्रेंडिंग में जगह नहीं बना पाया. फिल्म सलमान के पहले की आइकोनिक गानों का सिलसिला जारी नहीं रख पाया.

सुपरस्टार सलमान का क्रेज कम होना

फैंस के बीच दबंग खान का क्रेज और इन्फ्लुएंस दिन प्रतिदिन कम होते जा रहा है. साल 2017 में निकली हिट फिल्म टाइगर जिंदा है के रिलीज के बाद एक्टर ने एक भी ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं की है. सिनेमाप्रेमी उन्हें एक्शन सीन करते हुए देखने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं और उनमें से कुछ उन्हें बजरंगी भाईजान जैसी भूमिकाएं निभाते हुए देखना चाहते हैं.

दर्शकों की रुचि में बदलाव आना

सिकंदर का निराशाजनक प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि सितारों पर निर्भर रहने से ज्यादा बेहतर स्क्रिप्ट की जरूरत है. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ठंडा प्रदर्शन दर्शाता है कि दर्शकों की पसंद में स्टार पावर की तुलना में अच्छी कहानी को तरजीह देने में बदलाव आया है.

यह भी पढ़ें- Box Office Report: दुनिया भर में सिकंदर फ्लॉप हुई या हिट, नहीं तोड़ पाई एम्पुरान का रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version