Sikandar: इमरान हाशमी ने सलमान खान की फिल्म के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कभी-कभी सफलता आपके…

Sikandar: सलमान खान की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हुई. फिल्म ने तीन हफ्ते में महज 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. इसने न तो कोई रिकॉर्ड तोड़ा, न ही दर्शकों और क्रिटिक्स से तारीफे बटोरी. कई नेटिजन्स का मानना है कि एक्टर अब एक्शन सीन्स ठीक से नहीं कर पा रहे हैं. अब इमरान हाशमी एक्टर और उनकी फिल्म के सपोर्ट में आए हैं.

By Ashish Lata | April 17, 2025 2:17 PM
an image

Sikandar: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर बुरे दौर से गुजर रही हैं. मूवी को थियेटर्स में न के बराबर दर्शक मिल रहे हैं. इसने अभी तक 109 करोड़ की ही कमाई की है. जाट की रिलीज के बाद तो इसकी हालत और भी ज्यादा टाइट हो गई और यह लाखों में जा सिमटी. बीते दिनों अक्षय कुमार ने भाईजान का सपोर्ट किया और कहा कि टाइगर अभी जिंदा है. अब टाइगर 3 में सलमान के साथ काम कर चुके इमरान हाशमी सलमान के बचाव में खड़े हुए हैं. एक्टर ने उम्मीद जताई है कि वह जल्दी ही वापसी करेंगे.

सलमान खान के सपोर्ट में आए इमरान हाशमी

सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में जब इमरान हाशमी से पूछा गया कि उन्होंने सलमान से संपर्क किया है, क्योंकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही हैं. सिकंदर भी फ्लॉप हो चुकी है. इसपर एक्टर ने कहा, “मैंने उनसे कुछ समय से बात नहीं की है, लेकिन मुझे लगता है कि वह वापसी करेंगे. वह बहुत होशियार हैं. वह इतने दशकों से यहां रहे हैं, हर चीज में उतार-चढ़ाव आता है. 10 साल पहले लोग शाहरुख खान के लिए भी यही बात कह रहे थे, लेकिन उन्होंने धमाकेदार वापसी की. कभी-कभी सफलता और बॉक्स ऑफिस असफलता आपके हाथ में नहीं होता है.”

इमरान हाशमी ने फिल्म को लेकर कही ये बात

इमरान हाशमी ने आगे कहा, “जब चीजें सही होती हैं, तो आप उसका भी आकलन नहीं कर सकते. यह आपके नियंत्रण में नहीं है. ऐसा नहीं है कि वह मेहनत नहीं कर रहे हैं. कभी-कभी चीजें ठीक से काम नहीं करती हैं. एक फिल्म हमेशा वैसी नहीं बनती, जैसी आपने कल्पना की होती है. लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत कुछ देखा है और इंडस्ट्री में काम किया है. उनके पास बहुत अनुभव है. वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं, उनकी उपस्थिति शानदार है और उनमें बहुत करिश्मा है. मुझे लगता है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे.”

सलमान खान ने इमरान हाशमी संग टाइगर 3 में किया था काम

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में इमरान ने खलनायक की भूमिका निभाई थी. कैटरीना कैफ की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. मनीष शर्मा की ओर से निर्देशित और यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा की ओर से निर्मित इस फिल्म ने अपने एक्शन सीन्स के लिए काफी तारीफे बटौरी.

सिकंदर के बारे में

एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित सलमान की सिकंदर, साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. हालांकि, यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. फिल्म को उसके एक्शन सीन्स के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. इसने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में केवल 184 करोड़ कमाए.

यह भी पढ़ें- Jaat के इस आइकॉनिक डायलॉग को लेकर नाखुश थे सनी देओल, कहा- खुद को रिपीट क

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version