Sikandar: इस शख्स ने सलमान खान की फिल्म सिकंदर के ऑनलाइन लीक पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 600 साइटों से फिल्म को…

Sikandar: सलमान खान की फिल्म सिकंदर देश सहित दुनियाभर में 30 मार्च को रिलीज हो गई. इस एक्शन फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी भी हैं. फिल्म के लीक को लेकर ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने बात की.

By Divya Keshri | March 31, 2025 7:51 AM
an image

Sikandar: सलमान खान अभिनीत एआर मुरुगादॉस की फिल्म सिकंदर ने रिलीज के पहले दिन कमाल कर दिया. फिल्म के रिलीज को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो आए, जिसमें फैंस सिनेमाघरों में डांस करते दिखे. ऐसे भी वीडियोज सामने आए जिसमें थिएटर के बाहर उनके फैंस ढोल बजा कर नाच रहे थे, केक काट रहे थे. फैंस का उत्साह सलमान के लिए देखते ही बनता है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि रिलीज से कुछ घंटे पहले ही फिल्म ऑनलाइन लीक कर दी गई थी और अब इसपर फिल्म व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा ने रिएक्ट किया है.

सिकंदर के लीक पर क्या बोले ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिकंदर का एचडी प्रिंट कई वेबसाइट्स पर लीक हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने लीक की कड़ी निंदा की. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, “यह किसी भी निर्माता के लिए सबसे बुरा सपना है. एक फिल्म रिलीज के पहले ही रिलीज हो गई थी. कल शाम साजिद नाडियाडवाला की ‘सिकंदर’ के साथ ऐसा ही हुआ. मेकर्स ने अधिकारियों से कल रात 600 साइटों से फिल्म को हटवाने को कहा. हालांकि लेकिन नुकसान हो चुका था.

कोमल नाहटा ने कहा- यह बहुत दुखद है

एएनआई से बात करते हुए कोमल नाहटा ने कहा, मुझे यह भी पता चला कि साजिद नाडियाडवाला और अधिकारियों ने हजारों साइट्स से फिल्म को हटा दिया है. तब तक नुकसान हो चुका था क्योंकि लोगों ने इसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर लिया था. यह बहुत दुखद है. इससे कलेक्शन पर बहुत असर पड़ेगा. फिल्म असाधारण नहीं है और अगर लोगों के पास फिल्म उनके फोन पर है, तो वे सिनेमाघर क्यों जाएंगे? इसकी वजह से कम से कम 30% से 40% बिजनेस का नुकसान हुआ है…”

सिकंदर ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की

सिकंदर ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. सलमान खान की इस फिल्म की तुलना अगर उनकी पिछली रिलीज फिल्मों से किया जाया, सिकंदर ने आठवें सबसे बड़े ओपनिंग के रूप में अपनी जगह बनाई. बजरंगी भाईजान ने पहले दिन 26.67 करोड़ रुपये, किक ने 24.97 करोड़ रुपये और दबंग ने 22.29 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी.

यह भी पढ़ें-  Sikandar: केआरके ने ‘सिकंदर’ में सलमान खान-रश्मिका मंदाना के रोमांस का उड़ाया मजाक, कहा- दादा-पोती का…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version