Sikandar Flop: यूलिया वंतूर ने फिल्म के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मामला वहां बिगड़ा…

Sikandar: सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म सिकंदर ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद निराशानजर प्रदर्शन किया. भारी प्रमोशन के बावजूद, इस एक्शन ड्रामा को दर्शकों और आम जनता दोनों से ही मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. इसने दो हफ्ते में महज 105 करोड़ की कमाई की. अब यूलिया वंतूर ने सिकंदर के बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में खुलकर बात की है.

By Ashish Lata | April 9, 2025 1:58 PM
an image

Sikandar: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी निराशाजनक रहे. दो हफ्ते में इसने महज 105 करोड़ की कमाई की थी. अब यूलिया वंतूर ने सलमान की फिल्म के टिकट खिड़की पर खराब प्रदर्शन के बारे में खुलकर बात की.

सिकंदर के फ्लॉप होने पर यूलिया वंतूर ने तोड़ी चुप्पी

सिकंदर के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने को लेकर यूलिया वंतूर ने मिड-डे संग बात की. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है. मामला वहां बिगड़ा, जब सिकंदर रिलीज से पहले लीक हो गई. हालांकि सलमान के सच्चे फैंस फिर भी एक्शन मूवी को देखने पहुंचे थे.”

लग जा गले गाने पर क्या बोली यूलिया

उन्होंने एआर मुरुगादॉस की फिल्म में ‘लग जा गले’ के लिए अपनी आवाज देने के बारे में भी बात की. यूलिया ने स्वीकार किया कि वह सलमान का रिएक्शन जानने के लिए थोड़ी नर्वस थी. यूलिया ने कहा, “मैं चिंतित थी. अगर सलमान मुझे कुछ गलत बोलते हुए सुन लेते हैं, तो वे मुझे तब तक नहीं छोड़ते जब तक मैं उसे सही से न बोल दूं. उन्हें यह पसंद आया, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी.” अभिनेत्री ने कहा कि जब कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को सफल बनाना चाहता है, तो उस पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होता है.

सिकंदर के बारे में

सिकंदर की बात करें तो यह सलमान की एआर मुरुगादॉस के साथ पहली फिल्म थी. साजिद नाडियाडवाला की ओर से निर्मित इस एक्शन थ्रिलर में सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक स्मिता पाटिल, काजल अग्रवाल, संजय कपूर, जतिन सरना जैसे कलाकार हैं. फिल्म के डायलॉग रजत अरोड़ा, हुसैन दलाल और अब्बास दलाल ने लिखे थे.

यह भी पढ़ें- Box Office Report: जबरदस्त गिरावट के साथ लाखों में सिमटी सिकंदर, 10वें दिन की क

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version