Sikandar: केआरके ने ‘सिकंदर’ में सलमान खान-रश्मिका मंदाना के रोमांस का उड़ाया मजाक, कहा- दादा-पोती का…

Sikandar: फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना रोमांस करते दिखेंगे. फिल्म में सलमान और रश्मिका की जोड़ी पर केआरके ने ऐसा कमेंट किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

By Divya Keshri | March 25, 2025 1:58 PM
an image

Sikandar: एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाल ही में निर्माताओं ने सलमान खान और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया है, जिसे देखकर फैंस के बीच उत्साह और भी बढ़ गया है. फिल्म में सलमान और रश्मिका के साथ शरमन जोशी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे. हालांकि, इस फिल्म में सलमान और रश्मिका के रोमांस को देखकर लेकर एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (केआरके) ने एक्स पर उनका मजाक उड़ाया है.

केआरके ने सलमान-रश्मिका को कहा ‘दादा-पोती’

सलमान और रश्मिका के बीच उम्र के फासले को लेकर, सलमान ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के समय कहा कि ‘अगर एक्ट्रेस को किसी बड़े कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करने में दिक्कत नहीं हो रही है, तो इससे किसी और को क्यों परेशानी हो रही है?’ इसके बाद केआरके ने फिल्म में दोनों की जोड़ी को ‘दादा-पोती’ रोमांस कहकर मजाक उड़ाया और एक्स पर लिखा, “अरे भाई साहब हीरोइन को क्या प्रॉब्लम होगी, उनको तो रोमांस करने के 10 करोड़ रुपये मिले है. प्रॉब्लम तो उन्हें होगी, जो टिकट खरीदकर थिएटर में हीरो हीरोइन का रोमांस देखेंगे! लेकिन उन्हें दादा-पोती का रोमांस देखने को मिलेगा.”

केआरके ने सिकंदर को बताया ‘सरकार’ फिल्म का रीमेक

केआरके ने आगे लिखा, “एआर मुरुगादॉस निर्देशित सिकंदर ‘सरकार’ फिल्म की रीमेक है. मैंने भागंदर का ट्रेलर देखा है और यह विजय की फिल्म सरकार की 100% कॉपी है. विजय और बुड्ढा विदेश से भारत आता है.” बता दें केआरके अपनी ओर मिडिया का ध्यान खींचने के लिए बॉलीवुड के कई कलाकारों के ऊपर टिप्पणी करते रहते है, जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. हालांकि सिकंदर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले दिन यह फिल्म 40 करोड़ रुपये का आकड़ा पार कर सकती है.

यह भी पढ़ें-  स्टेज पर फूट-फूटकर रोने लगी ये बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर, बोली- मैंने लाइफ में कभी किसी को… VIDEO

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version