Sikandar: सलमान खान की फिल्म में धांसू एक्शन और इमोशंस का जबरदस्त मेल, कटप्पा फेम सत्यराज ने उड़ाए लोगों के होश

Sikandar Review: सलमान खान की फिल्म सिकंदर फुल पैसा वसूल ब्लॉकबस्टर फिल्म है, ऐसा सोशल मीडिया पर फैंस बोल रहे हैं. फिल्म की चर्चा खूब हो रही है और इंटरनेट पर सिकंदर ही छाया हुआ है.

By Divya Keshri | March 30, 2025 11:06 AM
an image

फिल्म: सिकंदर
डायरेक्टर: ए.आर.मुरुगदोस
कास्ट: सलमान खान, रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर
रेटिंग: 4/5

Sikandar Review: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की सिकंदर ईद पर फैंस के लिए खास तोहफा है. स्टार पावर से भरपूर इस फिल्म में दमदार एक्शन और शानदार डायलॉग्स देखने को मिलेगा. फिल्म में खूब सारा ड्रामा और एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म में सलमान ने संजय राजकोट का किरदार निभाया है, जो अन्याय के खिलाफ खड़ा होता है. फिल्म में इमोशन और एंटरटेनमेंट का भी जबरदस्त डोज है. साथ ही पावरफुल डायलॉग्स ने पहले ही दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया है.

सिकंदर में नेता का रोल निभा रहे सलमान खान

सिकंदर में संजय राजकोट एक नेता का रोल निभा रहे हैं, जो ताकतवर और प्रभावशाली होने के साथ-साथ करुणामयी भी है. वह अपने लोगों की मदद और रक्षा करने के लिए कुछ भी कर सकता है. फिल्म में उनकी एंट्री काफी धांसू है. इसकी कहानी न्याय, ईमानदारी और संघर्ष की कहानी है. एक्टर का डायलॉग इंसाफ… और “कायदे में रहो, फायदे में रहो” बहुत पॉपुलर हो रहा है. सलमान के डायलॉग और एक्शन फिल्म को देखने लायक बनाती है. हाई-फ्लाइंग स्टंट्स, ग्राउंडब्रेकिंग फाइट सीक्वेंस एक्शन सीन दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. मूवी में कई ऐसे सीन है, जिसे दर्शक कभी भूल नहीं पाएंगे.

बाहुबली के कटप्पा सिकंदर में बने प्रधानमंत्री

फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना और सलमान खान की जोड़ी एक फ्रेशनेस लेकर आती है. उनकी केमेस्ट्री दर्शकों को भा गाई है. सलमान खान का फिल्म में गुजराती डायलॉग डिलीवरी भी दर्शकों को इम्प्रेस कर देगा. इसके अलावा बाहुबली में कटप्पा का रोल निभाकर पॉपुलर हुए एक्टर सत्यराज फिल्म में प्रधानमंत्री की भूमिका में दिखे हैं. उनकी प्रेंजेस और सलमान संग फाइट भी काफी जबरदस्त है.

यह भी पढ़ें-  Sikandar: केआरके ने ‘सिकंदर’ में सलमान खान-रश्मिका मंदाना के रोमांस का उड़ाया मजाक, कहा- दादा-पोती का…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version