Sikandar Leak: ऑनलाइन लीक होने से सलमान खान की फिल्म को 91 करोड़ का नुकसान, मेकर्स ऐसे करेंगे वसूल

Sikandar Leak: एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित सिकंदर ईद 2025 के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया. इसलिए इसने बॉक्स ऑफिस पर काफी कम कमाई की. यही नहीं रिलीज से एक दिन पहले ये लीक भी हो गई. जिसके बाद अब नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट भारी बीमा क्लेम करने की ओर आगे बढ़ गए हैं.

By Ashish Lata | June 18, 2025 8:32 AM
an image

Sikandar Leak: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर ईद 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले. इसने भारत में लगभग 100 करोड़ रुपये और दुनिया भर में लगभग 175 करोड़ रुपये की कमाई की. एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित फिल्म को लेकर काफी उम्मीद थी, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. यही नहीं रिलीज से एक दिन पहले फिल्म पायरेसी का भी शिकार हो गई. जिससे बिजनेस में काफी लॉस हुआ.

पायरेसी से सिकंदर की कमाई में हुआ भारी नुकसान

सिकंदर को फिल्म रिलीज से एक रात पहले ऑनलाइन लीक कर दिया गया था. लीक मामूली नहीं था, क्योंकि यह तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज और फिल्मीजिला जैसी स्ट्रीमिंग साइटों पर पायरेटेड कॉपी में हाई डेफिनेशन के मौजूद थी. अब, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट कथित तौर पर सिकंदर के ऑनलाइन लीक के बाद पाइरेसी से संबंधित नुकसान के लिए 91 करोड़ रुपये का भारी बीमा दावा दायर करने की प्रक्रिया में है.

इतने का हुआ है नुकसान

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो, “लीक की सीमा और राजस्व पर होने वाले प्रभाव का आकलन करने के लिए एक ऑडिट शुरू किया गया था. अर्न्स्ट एंड यंग (EnY) ने एक रिपोर्ट भी पेश की, जिसमें नुकसान लगभग 91 करोड़ रुपये आंका गया.” सूत्रों के अनुसार, 91 करोड़ रुपये का आंकड़ा प्री-रिलीज बॉक्स ऑफिस अनुमानों और थिएटर-वार ऑक्यूपेंसी ट्रेंड और लीक के बाद रीजन वाइज कमाई में गिरावट को ध्यान में रखते हुए निकाला गया था.

पायरेटेड प्रिंट में काफी कुछ था अलग

इसके अलावा, सलमान खान अभिनीत फिल्म के लिए सभी प्लेटफार्मों पर अवैध डाउनलोड की मात्रा को ट्रैक करने के लिए डिजिटल फुटप्रिंट ट्रेसिंग टूल का कथित तौर पर उपयोग किया गया था. सिकंदर का पायरेटेड वर्शन सिनेमाघरों में दिखाई गई सेंसर कॉपी से बहुत अलग था. पायरेटेड प्रिंट में बहुत सारे सीन पॉलिश्ड वीएफएक्स वाले नहीं थे. साथ ही, पायरेटेड कॉपी में ऐसे सीन थे, जो फाइनल कट का हिस्सा नहीं थे. यह देखना होगा कि एनजीई पायरेसी बीमा क्लेम के साथ आगे बढ़ती है या नहीं.

यह भी पढ़ें- Border 2 के सेट से पूरी टीम की पहली तसवीर आई सामने, सनी देओल के साथ कुछ ऐसे दिखे वरुण धवण-अहान शेट्टी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version