Sikandar: अपने पिता के बाद इस एक्टर को सबसे ज्यादा मानते हैं सलमान, 3 फिल्मों का बनाएंगे रीमेक
Sikandar: सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह धर्मेंद्र का बहुत सम्मान करते हैं. साथ ही एक्टर ने कहा कि वह दिग्गज एक्टर के नक्शेकदम पर चलते हैं.
By Divya Keshri | April 1, 2025 7:46 AM
Sikandar: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म सिकंदर को रिलीज हुए दो दिन हो गए. सलमान की फिल्म ने अबतक 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित फिल्म में रश्मिका मंदाना उनके अपोजिट नजर आई है. एक इंटरव्यू में भाईजान ने बताया कि वह दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तीन फिल्मों का रीमेक बनाना चाहते हैं. चलिए आपको उन फिल्मों के नाम बताते हैं.
धर्मेंद्र की इन फिल्मों का रीमेक बनाना चाहते हैं सलमान खान
सलमान खान ने हमाद अल रेयामी संग एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र संग अपने बॉन्ड को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ”वह इंडस्ट्री में सबसे अमेजिंग इंसानों में से एक है. मेरे पूरे करियर में मेरे पिता के बाद मैंने सिर्फ धरम जी को फॉलो किया है. मैं उन्हें उनके बेटों से ज्यादा फॉलो करता हूं. जब उनसे पूछा गया कि धर्मेंद्र की किन फिल्मों का वह रीमेक बनाना चाहते हैं. इसपर सिकंदर एक्टर ने कहा, उनकी 3-4 पिक्चर्स का मैं रीमेक करूंगा. एक तो उन्होंने चाचा भतीजा की थी, उसका करूंगा. एक सीता और गीता करूंगा. फिर शोले तो पक्का करूंगा. उनकी पिक्चर आई थी राम-बलराम. बहुत सारी पिक्चर्स उनकी…उनकी मैंने हर पिक्चर देखी हैं.”
सनी देओल ने सिकंदर के लिए सलमान को कहा-ऑल द बेस्ट
सिकंदर के रिलीज से पहले धर्मेंद्र के बेटे और एक्टर सनी देओल ने सलमान खान को उनकी फिल्म रिलीज होने पर बधाई दी थी. सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर सिकंदर का पोस्टर शेयर कर भाईजान को बधाई और गुडलक कहा था. सनी ने लिखा था, मेरे प्रिय सलमान खान, ऑल दे बस्ट सिकंदर के रिलीज के लिए.