फिल्म सिकंदर के बॉक्स ऑफिस पर क्या बोले सलमान खान
एआर मुरुगादॉस की फिल्म सिकंदर को लेकर काफी समय से बज था और अब दर्शकों को इसे देखने के लिए सिर्फ कुछ दिन का इंतजार करना होगा. एक्टर ने कहा, ”ईद, दीवाली, न्यू ईयर, फेस्टिव, नॉन- फेस्टिव, ये लोगों का प्यार है. फिल्म अच्छी हो या बुरी हो, वह 100 करोड़ तो पार करा ही देते हैं . जिसके बाद सलमान खुद की बातों को करेक्ट करते हुए कहते हैं, 200 करोड़, 100 करोड़ बहुत पहले की बात है.”
रश्मिका मंदाना को लेकर सलमान ने कहा- कल जब इनकी शादी…
सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च में रश्मिका मंदाना संग उनकी एज गैप वाली बात सामने आई तो एक्टर में इसपर कहा कि हीरोइन के पिता को दिक्कत नहीं है. कल जब इनकी शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे और तभी भी काम करेंगे. पति का परमिशन तो मिल जाएगा ना. ”
यह भी पढ़ें– Sikandar First Review: क्या सरकार की रीमेक है ‘सिकंदर’? सलमान खान की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, बताया सीटी मार एंटरटेनर
जानें सिकंदर की कास्ट के बारे में
सिकंदर में रश्मिका मंदाना, सलमान खान के अलावा शरमना जोसी, काजल अग्रवाल, एसजे सूर्या और भी वरुण धवन की भतीजी अंजिनी एस धवन भी अहम किरदार में हैं. एसजे सूर्या फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे. सलमान दो साल बाद बड़े पर्दे पर दिखेंगे. वह आखिरी बार कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में नजर आए थे.