Sikandar: सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई से मिली जान से मारने की धमकियों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- भगवान, अल्लाह सब…
Sikandar: इन दिनों सलमान खान अपनी नई फिल्म सिकंदर के प्रमोशन में बिजी हैं. यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने वाली है. इसी बीच उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई से मिली जान की धमकी पर अब रिएक्ट किया है.
By Divya Keshri | March 27, 2025 12:47 PM
Sikandar: सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन को लेकर इवेंट्स में शामिल हो रहे हैं. इस ईद पर यानी 30 मार्च को उनकी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि लॉरेंस बिश्नोई के धमकियां मिलने के बाद एक्टर की सुरक्षा काफी पुलिस ने बढ़ा दी थी. हाल ही में एआर मुरुगादॉस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि धमकियों के बीच सेट पर एक्टर की सिक्योरिटी बहुत कड़ी कर दी गई थी. एक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपना काम करना जारी रखा. अब उन्होंने जान से मारने की धमकियों पर रिएक्ट किया है.
धमकियों को लेकर सलमान खान ने दी प्रतिक्रिया
सिकंदर के प्रमोशन के दौरान सलमान खान से जब मीडिया ने पूछा कि क्या वह जान से मारने की धमकियों से डरे हुए हैं. इसपर एक्टर ने कहा, ”भगवान, अल्लाह सब ऊपर है. जितनी उम्र लिखी है उतनी ही है. बस यही है. कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना होता है, बस यही प्रॉब्लम हो जाती है.”
क्या सिकंदर करेगी 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन?
एआर मुरुगादॉस निर्देशित सिकंदर फिल्म का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च इवेंट किया गया है. सलमान खान को अपने फिल्म को लेकर पूरा भरोसा है कि यह 200 करोड़ जरूर पार करेगी. उन्हेंने अपने फिल्म के प्रोमोशन के दौरान कहा कि “पिक्चर अच्छी जो या बुरी, ईद या दीवाली पर आती है तो वह 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा जरूर पार करती है. लेकिन 100 करोड़ पहले की बात है, अब यह फिल्म 200 करोड़ रुपए को जरूर पार करेगी.” मूवी में रश्मिका मंदाना, सलमान संग पहली बार काम कर रही है. इसके अलावा काजल अग्रवाल भी फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखेंगी. जबकि कटप्पा फेम एक्टर सत्यराज फिल्म में विलेन के रोल में दिखेंगे.