सिकंदर की सफलता पर संजय दत्त ने किया रिएक्ट
साल 2023 में टाइगर 3 के बाद सिकंदर उनकी पहली बड़ी फिल्म है, जो बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. संजय दत्त ने अपनी अपकमिंग फिल्म भूतनी के ट्रेलर लॉन्च में उनसे सिकंदर को लेकर किसी ने पूछा. इसपर संजय ने कहा ”अरे वह ट्रेलर सुपरहिट था. सलमान मेरा छोटा भाई है और मैं हमेशा उसके लिए प्रार्थना करता हूं. भगवान ने उसका बहुत दिया है, अब ये भी सुपरहिट पिक्चर होगी.”
सलमान खान के साथ 25 साल बाद काम कर रहे संजय दत्त
संजय दत्त और सलमान खान को स्क्रीन पर साथ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. उनसे जब साथ में फिल्म करने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ”हम दो भाई मिलके…आपने साजन देखा लिए, आपने चल मेरे भाई देख ली, अभी दोनों में टशन देख लीजिए. संजय ने कहा, एक्शन पिक्चर है और मैं बहुत बहुत उत्साहित हूं और खुश हूं कि मैं अपने छोटे भाई के साथ काम कर रहा हूं 25 साल के बाद”
संजय दत्त की भूतनी कब होगी रिलीज
संजय दत्त की भूतनी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में संजय के अलावा मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह अहम किरदार में दिखेंगे. फिल्म की कहानी ऐसी है कि सनी का किरदार और उसके दोस्त कॉलेज में कुछ अलौकिक गतिविधियों का सामना करना पड़ता है. जिसके बाद वह भूत को अपने कॉलेज से भगाने के लिए एक बाबा यानी संजय दत्त को लेकर आते हैं.
यह भी पढ़ें- Sikandar Review: सलमान खान को स्क्रीन पर देख सिनेमाघर में झूमने लगे दर्शक, इस सीन को बार-बार फैंस कर रहे शेयर