Sikandar Star Cast Fees: सिकंदर के मेकर्स की जेब से सलमान ने वसूले करोड़ों, तो फीकी पड़ी रश्मिका-काजल की फीस
Sikandar Star Cast Fees: सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल जैसी सुपरस्टार्स नजर आएंगे.
By Sheetal Choubey | March 5, 2025 7:29 PM
Sikandar Star Cast Fees: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंद’र के साथ ईद के मौके पर पर्दे पर वापसी को तैयार हैं. इस फॉम का दर्शक आंखें बिछाए इंतजार कर रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशन की कमान एआर मुर्गदास ने संभाली है. यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ सितारों का शानदार मेल देखने को मिलने वाला है. ऐसे में आइए फिल्म के स्टार कास्ट की फीस पर एक नजर डालते हैं.
सलमान खान
सुपरस्टार सलमान खान अक्सर अपनी फिल्मों के लिए 100-150 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं, लेकिन सिकंदर के लिए उन्होंने 120 करोड़ रुपए ही चार्ज किए हैं. एक्टर पिछले कुछ सालों से प्रॉफिट शेयरिंग के तहत भी कमाई कर रहे हैं, जिसका मतलब है कि वह फिल्म की परफॉर्मेंस के अनुसार, एक अमाउंट वसूलते हैं. कुल मिलाकर बात यह है कि अगर सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है तो सलमान खान के खाते में 120 करोड़ के अलावा भी अच्छी-खासी रकम आ सकती है.
पुष्पा 2 में धमाल मचाने के बाद रश्मिका मंदाना फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने जहां पुष्पा 2 के लिए 10 करोड़ रुपए चार्ज किए थे तो वहीं, सिकंदर के लिए उन्हें सिर्फ 5 करोड़ रुपए मिले हैं.
काजल अग्रवाल
सिकंदर में रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल भी नजर आएंगी. हालांकि, वह फिल्म में उनके रोल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन सिकंदर के लिए उन्होंने 3 करोड़ रुपए की फीस चार्ज की है.
शरमन जोशी
सलमान खान की सिकंदर में शरमन जोशी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इसके एक्टर को 75 लाख रुपए मिले हैं.
सत्यराज
बाहुबली में कटप्पा के किरदार से मशहूर साउथ एक्टर सत्यराज ‘सिकंदर’ में भी जबरदस्त रोल निभाने वकाले हैं. फिल्म में वह विलेन के किरदार में हैं, जिसके लिए उन्हें सिर्फ 50 लाख रुपए मिले हैं.
प्रतीक बब्बर
सत्यराज के अलावा प्रतीक बब्बर भी सिकंदर में विलेन के तौर पर दिखाई देंगे. हालांकि, उनके रोल पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एक्टर को सिकंदर के लिए सत्यराज से ज्यादा यानी 60 लाख रुपए मिले हैं.