Sikandar Teaser: सलमान खान के पावर पैक एक्शन फिल्म को बनाएगा सुपरहिट, सिकंदर का धांसू टीजर आउट

Sikandar Teaser: एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित और सलमान खान स्टारर फिल्म सिकंदर का मोस्ट अवेटेड टीजर मेकर्स की ओर से रिलीज कर दिया गया है. इसमें भाईजान जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

By Ashish Lata | February 27, 2025 4:19 PM
an image

Sikandar Teaser: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! सिकंदर का मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज कर दिया गया है. इसमें सलमान खान को जबरदस्त एक्शन करते हुए देखा जा सकता है. वह दुश्मनों का खात्मा कर रहे हैं. टीजर के पहले फ्रेम से, सिकंदर अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लेता है.

सिकंदर का टीजर आउट

एक मिनट और 21 सेकंड का टीजर हाई-ऑक्टेन एक्शन दृश्यों में बदल जाता है, जिसमें सलमान को उनके सिग्नेचर लार्जर-दैन-लाइफ अवतार में दिखाया गया है. अपने ट्रेडमार्क स्वैगर के साथ, वह अकेले ही कई विरोधियों को ढेर कर देते हैं. टीजर में कई धांसू डायलॉग भी है, जिसमें “कायदे में रहो फायदे में रहोगे” और “इंसाफ नहीं हिसाब करने आया हूं” शामिल है. सिकंदर का टीजर देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”सलमान भाई की यह फिल्म सुपरहिट होने वाली है… मजा आ गया धांसू एक्शन देखकर.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”क्या फाड़ू एक्शन है सिकंदर में… ईद के मौके पर जरूर इसे एंजॉय करूंगा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनेगी सिकंदर.”

इतने करोड़ के बजट में बनी है सिकंदर

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर, नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला की ओर से निर्मित है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका बजट 400 करोड़ रुपये के करीब है. सलमान खान के अलावा फिल्म में ‘एनिमल’ फेम रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में है. अन्य कलाकारों में प्रतीक बब्बर, सत्यराज, काजल अग्रवाल, किशोर और शरमन जोशी शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है.

Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version