Sikandar Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड भी फेल हुई सिकंदर, टोटल कमाई ने किया निराश

Sikandar Worldwide Box Office Collection: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. फिल्म ने 3 हफ्ते के भीतर महज 109 करोड़ की कमाई की है. यह फिल्म अपना बजट तक निकाल पाने में असमर्थ रही. इसे 200 करोड़ में बनाया गया था. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड इसने कितनी कमाई की.

By Ashish Lata | April 17, 2025 4:22 PM
an image

Sikandar Worldwide Box Office Collection: सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी निराशा साबित हुई. एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित इस एक्शन ड्रामा ने अब अपना थिएटर रन लगभग खत्म कर लिया है. मूवी की हालत इतनी टाइट हो गई कि इसने दो हफ्ते बाद 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. इसमें रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार हैं. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड सिकंदर का टोटल कलेक्शन कितना रहा.

सिकंदर ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़

एक्शन ड्रामा सिकंदर ने अपने पहले दिन 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म में आगे चलकर गिरावट देखी और अपने पहले तीन दिनों में केवल 123.50 करोड़ रुपये ही कमा सकी. त्यौहारी सीजन खत्म होते ही फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई और बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से चलने लगी. सिकंदर ने 11 दिनों के थिएटर रन में वर्ल्डवाइड 173 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. सनी देओल की जाट के आने से दूसरे हफ्ते ही इसकी कमाई में गिरावट आई. अब फिल्म दुनियाभर में 177 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अपने थिएटर रन को खत्म करने जा रही है, क्योंकि इस वीकेंड अक्षय कुमार की केसरी 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

नेगिटिव रिएक्शन मिलने से सिकंदर हुई फ्लॉप

सलमान खान स्टारर सिकंदर को दर्शकों ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद ही पूरी तरह से नकार दिया. एआर मुरुगादॉस निर्देशित यह फिल्म सलमान के करियर की सबसे कम कमाई वाली फिल्मों में से एक रही. मूवी को क्रिटिक्स से भी मिली जुली प्रतिक्रिया ही मिली थी. सलमान खान अगली बार संजय दत्त के साथ एक एक्शन फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास साजिद नाडियाडवाला की ‘किक 2’ भी है.

यह भी पढ़ें- Jaat के इस आइकॉनिक डायलॉग को लेकर नाखुश थे सनी देओल, कहा- खुद को रिपीट क

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version