Singham Again X Review: फाइनली रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंघम अगेन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फ्रैंचाइजी के पहले दोनों मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अब एक बार फिर से अजय देवगन, बाजीराव सिंघम बनकर लौट गए है. पुलिस यूनिवर्स में सूर्यवंशी और सिम्बा के किरदार को सिंघम अगेन में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह दोहराते दिखे. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिव्यूज आने लगे हैं. आपको बताते हैं पब्लिक फिल्म के बारे में क्या कह रही है.
फिल्म सिंघम अगेन का आया रिव्यू
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन का थीम रामायण पर बेस्ड है, जिसमें अर्जुन कपूर का विलेन लुक दर्शकों के होश उड़ जाएंगे. एक्स पर फिल्म का रिव्यू करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, “यह फिल्म एक बेहतरीन सिनेमैटिक मास्टरपीस बनने जा रही है. एक अन्य यूजर ने तीन शब्द में रिव्यू करते हुए लिखा, मल्टीस्टारर दिवाली ब्लॉकबस्टर. एक यूजर ने लिखा, सिंघम अगेन न केवल अपनी व्यापक अपील की जड़ों के प्रति सच्ची है, बल्कि एक आकर्षक प्लॉट के साथ एक परिचित पुलिस ड्रामा को एक पौराणिक सार के साथ जोड़ती है जो फ्रैंचाइजी को नई ऊंचाइयों पर ले जाती है.
#SinghamAgainReview : ⭐⭐⭐⭐ ….#SinghamAgain not only stays true to its mass appeal roots but also with a fascinating plot, combining the familiar cop drama with a mythological essence that takes the franchise to new heights….
— SGNetMonster (@1mnCrypto) October 31, 2024
🚩#SinghamAgainReview ⭐️⭐️⭐️⭐️1/2#ThreeWordReview Multistarrer Diwali Blockbuster
— Nitesh Naveen (@NiteshNaveenAus) November 1, 2024
🔥⚡️🔥⚡️🔥⚡️
Watched #SinghamAgain FDFS in Australia.
🍻🥂🍻🥂🍻🥂🍻#AjayDevgn roars again as #Singham. He was born for this role.
🔥🔥🔥🔥🔥#RohitShetty has given us a perfect festival and… pic.twitter.com/gSZhse6qOH
छा गए सलमान खान
सिंघम अगेन में सलमान खान के कैमियो रोल को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित थे. एक यूजर ने लिखा, “फिल्म में कई सारे ट्विस्ट और टर्न है. एक्शन सीक्वेंस और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए ये मूवी जरुर देखनी चाहिए. मेगास्टार सलमान खान के 3 मिनट कैमियो पर खूब सारी सीटियां बजी. चुलबुल पांडे ने कैमियो गेम में कमाल कर दिया.” वहीं, फिल्म में अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान हैं. वहीं, सिंघम अगेन का क्लैश कार्तिक आर्यन की मूवी भूल भुलैया 3 से हो रही है. दोनों मूवीज को लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चा है. हॉरर कॉमेडी मूवी में इस बार माधुरी दीक्षित, विद्या बालन भी नजर आएंगी.
#RohitShetty seems to be a huge #SalmanKhan Fan , Entire Team #SinghamAgain is excited for the cameo of ' Chulbul Pandey '
— Mohit Kumar 🥺🤙 (@RoyalJaat0201) October 25, 2024
" Kisike Swagat Karne ki Taiyaari Swag se Chal Rahi Hai "@BeingSalmanKhan https://t.co/n5WlyjshJE
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर