Sitaare Zameen Par के ट्रेलर को देख बौखलाए KRK, आमिर खान से बोले- टिंगू पागल हो चुका…

Sitaare Zameen Par के ट्रेलर पर फिल्म क्रिटिक 'केआरके' ने तंज कसा है और इसे 'वाहियात' बताया है. इसके बाद फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ा है. जानिए क्या है ट्रेलर रिव्यू.

By Sheetal Choubey | May 14, 2025 10:30 AM
an image

Sitaare Zameen Par Trailer Review: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. जहां ज्यादातर लोगों को ट्रेलर पसंद आया है, वहीं, फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (केआरके) ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया है. साथ ही उन्होंने इसे घटिया और सड़ा हुआ तक कह डाला है.

‘क्या टॉप क्लास वाहियात…’

केआरके ने सोशल मीडिया पर ‘सितारे जमीन पर’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या टॉप क्लास वाहियात, घटिया, सड़ा हुआ ट्रेलर है सितारे जमीन पर का. मैंने बहुत पहले कह दिया था कि टिंगू पागल (आमिर खान) हो चुका है.’ अब उनके इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने रिएक्ट किया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, “ये फिल्म फिर भी तुम्हारे करियर से बेहतर है.” वहीं दूसरे ने कहा, “तुम खुद फ्लॉप हो और आमिर खान जैसे मेगास्टार का मजाक उड़ा रहे हो.” कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा, ‘ट्रेलर अच्छा है, केआरके तुम अपना इलाज करवाओ.’

आमिर खान का वर्क फ्रंट

‘सितारे जमीन पर’ के अलावा आमिर खान फिलहाल कुछ और प्रोजेक्ट्स पर भी विचार कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक अपनी अगली फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बताया जा रहा है कि आमिर अब कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं और प्रोडक्शन हाउस “Aamir Khan Productions” के बैनर तले नई कहानियों पर काम कर रहे हैं, जिनमें से एक सनी देओल की ‘लाहौर 1947’ भी शामिल है.

यह भी पढ़े: Sitaare Zameen Par Trailer X Review: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ हिट या फ्लॉप? ट्रेलर पर फैंस का फाड़ू रिएक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version