Sitaare Zameen Par की ब्लॉकबस्टर सफलता से बेहद खुश हैं आमिर खान, बोले- प्रेसिडेंट साहिबा ने भी…

Sitaare Zameen Par को मिल रही लगातार तारीफों से खुश हैं आमिर खान. पिछले दिनों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी फिल्म देखी और सराहा. इस बीच आमिर खान का आभार जताते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

By Sheetal Choubey | June 25, 2025 12:57 PM
an image

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को रिलीज हुई और तभी से यह फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है. क्रिटिक्स, दर्शक, और यहां तक कि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक ने इस फिल्म की तारीफ की है. अब अभिनेता आमिर खान ने फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया पर प्रतिक्रिया दी है और दर्शकों का धन्यवाद किया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

आमिर खान ने जताया आभार

एक वायरल वीडियो में आमिर खान को एयरपोर्ट के बाहर देखा गया, जहां वह पैपराजी से बातचीत करते दिखे. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं बहुत खुश हूं. फिल्म को जो प्यार मिल रहा है और इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है… हमारे जो दस सितारे हैं, उन्होंने पहली फिल्म की है और वो सुपरहिट हो गई. प्रेसिडेंट साहिबा ने भी फिल्म देखी और उन्हें बहुत पसंद आई. हम दर्शकों का बहुत आभार मानते हैं.”

क्या है फिल्म की कहानी?

आरएस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित ‘सितारे जमीन पर’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो दिव्यांग बच्चों के संघर्ष और आत्मबल की कहानी को दिखाती है. फिल्म में आमिर खान बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं और उनके साथ जेनेलिया डिसूजा भी अहम किरदार निभा रही हैं. खास बात ये है कि फिल्म में दस ऐसे कलाकार हैं जो असल में भी मानसिक रूप से दिव्यांग हैं, और उन्होंने अपने अभिनय से दिल जीत लिया है.

बॉक्स ऑफिस पर धमाल

फिल्म ने रिलीज के पांच दिन में 75.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. मौजूदा ट्रेंड्स को देखते हुए उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.

यह भी पढ़े: Esha Gupta: हार्दिक पांड्या संग डेटिंग रूमर्स पर ईशा गुप्ता ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोलीं- हां, कुछ समय से…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version