Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर’ के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- टेंशन में हूं

Sitaare Zameen Par Box Office: फिल्म 'सितारे जमीन पर' एक स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा है. फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख हैं. इसके अलावा मूवी में दर्शकों को दस नये चेहरे नजर आएंगे. एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा कि उन्हें नहीं पता फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा करेगी, लेकिन उम्मीदें काफी हैं.

By Divya Keshri | June 8, 2025 9:19 AM
an image

Sitaare Zameen Par Box Office: एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. ये एक स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा है, जिसका ट्रेलर आ चुका है. ट्रेलर को दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिला है. इस फिल्म से दस नये चेहरे बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. आरएस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित और आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि क्या उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस कमाल दिखा पाएगी या नहीं.

आमिर खान ने सितारे जमीन पर को लेकर कही ये बात

आमिर खान ने Galatta Plus के साथ एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि जब मैं फिल्म को देखता हूं तो मुझे लगता है कि मैं काफी खुश हूं. जो हमने सोचा था, वही बनाया है. क्या ये बॉक्स ऑफिस पर काम करेगी, मुझे कोई आइडिया नहीं है. मेरी फिल्म कॉमेडी है और अभी सिर्फ एक्शन फिल्में चल रही है. जब गजनी आई थी, मेरी एक्शन फिल्म थी, लेकिन एक्शन उस समय नहीं चल रही थी. कोई भी एक्शन देखना नहीं चाहता था.

आमिर खान बोले- मेरी फिल्म हमेशा ऐसे…

आमिर खान ने आगे कहा कि मेरी फिल्म हमेशा ऐसे वक्त पर रिलीज होती है जब टाइमिंग सही नहीं होती. जब मेरी कॉमेडी फिल्म आई तब एक्शन फिल्म काम नहीं कर रही थी. तो मैं काफी तनाव में रहता हूं क्योंकि अभी सारे लोग सिर्फ एक्शन देखना चाहते हैं. आखिरी की 12 फिल्में एक्शन वाली थी और सारी ब्लॉकबस्टर रही. तो मेरा मानना है कि मेरी फिल्म एक दिल छू लेने वाली और खूबसूरत कहानी है, जिससे लोग गहराई से जुड़ पाएंगे और ये मैं उम्मीद कर रहा हूं. फिलहाल अभी सभी लोग एक्शन फिल्म देखना चाहते हैं.

‘सितारे जमीन पर’ में 10 नये चेहरे आएंगे नजर

‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान, जेनेलिया देशमुख के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. इसके अलावा मूवी में आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, अरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सिमरन मंगेशकर जैसे नये कलाकार काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें– Jaat: सनी देओल की फिल्म देश में नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड, जानें ओटीटी पर हिट हुई या फ्लॉप?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version