Sitaare Zameen Par Advance Booking: आमिर खान की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा दम? करोड़ों में भी नहीं पहुंची कमाई
Sitaare Zameen Par Advance Booking Day 1: आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' की आज बुधवार से एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में आइए एडवांस बुकिंग रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं.
By Sheetal Choubey | June 18, 2025 1:32 PM
Sitaare Zameen Par Advance Booking Day 1: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ फाइनली 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से दर्शकों में इसका क्रेज देखने लायक है. अब तो फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी भी मिल गई है. साथ ही आज गुरुवार से एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. शुरूआती कमाई तो काफी ढीली नजर आ रही है. हालांकि, शाम तक इनमें अच्छा-खासा बदलाव जरूर हो सकता है. ऐसे में आइए एडवांस बुकिंग रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं.
सितारे जमीन पर एडवांस बुकिंग कलेक्शन
‘सितारे जमीन पर’ की एडवांस बुकिंग गुरुवार, 18 जून से शुरू हो चुकी है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सितारे जमीन पर’ की एडवांस बुकिंग बुधवार दिन 1 बजे तक 1377 शोज के लिए कुल 5432 टिकटों की हो गई है, जिसके बाद फिल्म ने रिलीज से पहले 11.48 लाख रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है. अगर ब्लॉक सीटों की बात करें तो फिल्म ने करीब 49.85 लाख रुपये की कमाई की है. हालांकि, पुरे दिन की कमाई के बाद इन आंकड़ों में इजाफा दर्ज किया जा सकता है.
बता दें कि इस फिल्म से 3 साल बाद आमिर खान बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. ऐसे में अगर फिल्म की एडवांस बुकिंग कमाल नहीं करती है तो इसका असर इसकी ओपनिंग डे कलेक्शन पर पड़ सकता है.
फिल्म की रिलीज और बजट
सितारे जमीन पर फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना की ओर से किया गया है, जो कि स्पैनिश फिल्म ‘Champions’ का ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म में आमिर खान, जिनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा 10 दिव्यांग कलाकार भी अहम किरदार निभा रहे हैं. 80 करोड़ के बजट पर बनी यह फिल्म 20 जून को देशभर के 3000+ स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है.